जमीन पर सोए थे मासूम भाई-बहन की सांप के डसने से मौत
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सर्पदंश से दो सगे भाई बहनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले में रानीबोदली पंचायत के अंतर्गत कत्तूर गांव में बीती रात एक ही परिवार में सर्पदंश से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई।
स्थीनीय सूत्रों के मुताबिक चार साल की बहन और सात माह का भाई जमीन पर सोए थे, तभी रात में सांप के काटने को उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजापुर, सुकमा, जशपुर आदि घने जंगल वाले इलाके हैं और यहां कई दुर्लभ प्रजाति के सर्प भी पाए जाते हैं। बारिश के मौसम में यहां सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है। विशेषकर जशपुर जिल में सबसे अधिक प्रजाति की सर्प पाए जाते हैं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024