महापौर के वार्ड में दुर्गति का आलम, पंप हाउस में कांग्रेस के कार्यकर्ता महापौर से नाराज, इस्तीफों की बौछार: हितानंद अग्रवाल
कोरबा, 24 जुलाई । प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में अभी कुछ माह का समय शेष बचा है और ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है, 10 वर्षो में कांग्रेस के पार्षद पंप हाउस की सूरत नही बदल पाए, पार्षद और वर्तमान महापौर 10 वर्षो तक पंप हाउस में काबिज रहे लेकिन पंप हाउस की जनता का ख्याल उनको नही रहा, पंप हाउस में लोगो के आशियाने उजाड़ने में महापौर का हाथ है फिर वो नाला निर्माण में हो या अटल आवास की मरम्मत में हो, पंप हाउस में काबिज लोगो को दादर तक भेजने की तैयारी महापौर ने कर रखी थी जिसका विरोध भी किया गया, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पट्टा वितरण और मकान को लेकर कोलेक्ट्रोरेट का घेराव भी किया गया था जिसके दबाव में कांग्रेस ने फर्जी पट्टा वितरण किया था |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि फर्जी जाति वाले महापौर कोरबा की भोली भाली जनता को दूषित पानी पिला कर रोग से ग्रसित करवाना चाहते थे, हसदेव नदी के तट पर पानी पंप लगाया गया है लेकिन पंप हाउस ट्रांसपोर्ट नगर का पानी नदी में मिल रहा था जिसमे आवाज उठाया गया था वह भी लाखो रुपए का भ्रष्टाचार महापौर ने किया होम पाइप के जरिए पानी को हसदेव नदी के स्टाप डेम के बाहर छोड़ने बनाया गया था जो पूरी तरह तबाह और बरबाद हो गया है, नाले के निर्माण नही होने से लोगो के आशियाने उजड़ रहे है |
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024