श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़: गंगेश कुमार द्विवेदी

“आगे बढ़कर जिम्मेदारी लो”: गंगेश द्विवेदी
प्रिय पत्रकार साथियों!
श्रमजीवी पत्रकार(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। आगामी 1 माह में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ इकाई का जिला और तहसील स्तर पर विस्तार किया जाना है। इस हेतु ” आगे बढ़कर जिम्मेदारी लो ” अभियान 21 जून से 21 जुलाई तक चलाया जाएगा।
जैसा कि नाम से ही विदित है कि यह अभियान संगठन से लंबे समय जुड़े सभी ऐसे पत्रकार साथियों को महत्व देना है, जो संगठन को सर्वोपरि मानकर पत्रकार हितों के समर्पित भाव से कार्य करने की हृदय से आकांक्षा रखते हैं। ऐसे साथी स्वयं इनिशिएटिव लेकर यह प्लान करे कि संगठन का वे अपने जिले में किस तरह विस्तार कर पत्रकार हितों में कौन- कौन से कार्य कर सकते हैं।
अगर आपके अंदर अपनी पत्रकार जमात के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो जितने जल्दी हो सके मुझसे सीधे संपर्क करेंगे तो मुझे भी आपको जिम्मेदारी सौंपने में हार्दिक प्रसन्नता होगी।
संपर्क करने में जरा भी देर न करें। क्योंकि देरी से पहल करने पर कहीं यह अवसर आपके हाथ से फिसल न जाए। आपके पास बेहतर योजना हो और अवसर कोई और ले जाए।
वहीं उन साथियों से करबद्ध निवेदन है जो यह सोचते हैं कि वे बेहतर पॉलिटिक्स कर सकते हैं, तो पिछले अनुभवों से वे भी समझ चुके होंगे कि प्रदेश संगठन में ऐसे लोगों को कभी भी महत्व नहीं मिलेगा। उन्हें सलाह है कि वे पत्रकारिता छोड़ दें और अपना यह हुनर राजनीति के क्षेत्र में आजमाएं। वहां उनका भविष्य अधिक उज्ज्वल हो सकता है। संगठन को “घर फूंक तमाशा देखने वालों” के लिए छोड़ दें।
यहां तो सीधी बात है “जो पत्रकार हित की बात करेगा, वही हमारे दिलों पर राज करेगा”
यह सदैव स्मरण रहे कि संगठन की गरिमा, एकता और उद्देश्य हमारे निजी विचारों से ऊपर है। जो संगठन के लिए समर्पित रहेगा, वही संगठन में सम्मानित और अग्रणी रहेगा!
मुझे आपके नई सोच के साथ लाए गए प्रस्तावों का इंतजार रहेगा।
धन्यवाद
“कर्तव्य, एकता और समर्पण” की भावना के साथ
आपका साथी
गंगेश कुमार द्विवेदी
प्रदेश अध्यक्ष
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ
संपर्क : 8817688853, 7382800085
