November 10, 2024 |
छत्तीसगढ़

शकुंतला फाउंडेशन की स्मिता सिंह के प्रयास से शहनबाज को मिला नया जीवन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर । शकुंतला फाउंडेशन की संस्थापिका स्मिता सिंह के प्रयास से पांच वर्षीय बाल हृदय रोगी शहनबाज खान को नया जीवन मिला है। शहनबाज के दिल में छेद था और डॉक्टरों ने उसके ऑपरेशन की आवश्यकता बताई थी, जिसे छह महीने के भीतर कराना जरूरी था।

शहनबाज के परिजनों ने रायपुर की समाजसेवी स्मिता सिंह से ऑपरेशन के लिए मदद की अपील की। बच्चे के पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे।

इस मुश्किल घड़ी में स्मिता सिंह ने हैदराबाद के केयर अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. तपन दस की मदद से बच्चे के ऑपरेशन के लिए पाँच लाख रुपये का आर्थिक सहयोग जुटाया। डॉ. तपन दस ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर शहनबाज को नया जीवन दिया।

शहनबाज के परिजनों ने डॉ. तपन दस और स्मिता सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग के बिना ऑपरेशन संभव नहीं था और उनके बच्चे को नया जीवन मिलना एक चमत्कार से कम नहीं है।

शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ अब तक लगभग दो सौ से अधिक बाल हृदय रोगी मरीजों के ऑपरेशन में सहयोग कर चुकी है। इस नेक कार्य के लिए स्मिता सिंह और उनकी टीम की सराहना की जा रही है। स्मिता सिंह और डॉ. तपन दस का यह प्रयास न केवल शहनबाज खान के लिए जीवनदान साबित हुआ है, बल्कि यह समाज में एक मिसाल भी पेश करता है। जरूरतमंदों की मदद के लिए समर्पित यह संगठन अपने कार्यों से लोगों का विश्वास और सम्मान अर्जित कर रहा है।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close