April 4, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
महापौर व आयुक्त ने किया वार्ड क्र. 38 की विभिन्न बस्तियों का दौरा, दूर होगी समस्याएंकक्षा चौथी की छात्रा माधुरी ने कलेक्टर से अंग्रेजी में किया संवादजामनगर में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश: एक पायलट की मौतगृहमंत्री शाह का छत्तीसगढ़ दौराडोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सेवा पंडालआंध्र महिला मंडली ने मनाया उगादी पर्व, डांस के साथ एक्टिंग को भी मिला मंचप्रैक्टिकल परीक्षा में खुलेआम नकलअवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, तीन हाईवा जब्तराज्यपाल रमेन डेका का जिला प्रवास आजग्रा.पं ढेलवाडीह में हो खेलो इंडिया योजना की पहल, प्रत्येक व्यक्ति विकास/उत्थान हेतु उचित व अति आवयश्क – मुकेश सिंह उसरवर्षा
छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सेवा पंडाल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई चाक-चौबंद व्यवस्था

राजनांदगांव (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। चैत्र नवरात्रि में माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर सेवा पंडाल लगाए गए हैं और पैदल यात्रियों की सेवा की जा रही है। दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दशनार्थी माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हंै। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था, सुरक्षा तथा पार्किंग व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पदयात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से मार्गों के मरम्मत, बैरेकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, साईन बोर्ड के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता के लिए विशेष तौर पर कहा। भ्रमण के दौरान आकस्मिक स्थिति की जानकारी मिलने पर कंट्रोल रूम में फोन पर सूचना देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेला अवधि में सुचारू एवं निर्बाध विद्युत व्यवस्था का नियंत्रण एवं संचालन होना चाहिए। साथ ही पेयजल की सतत आपूर्ति होनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पैदल यात्रियों के लिए दवाई, मलहम पट्टी की व्यवस्था के निर्देश दिए है। माँ बम्लेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए की गई सुविधाओं, व्यवस्थाओं की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला प्रशासन एवं स्वयं सेवा भावी संस्थाओं द्वारा पैदल यात्रियों के लिए सेवा पंडाल लगाए गए हैं। भक्तगणों की सुविधा के लिए रोपवे सहित सेवा पंडालों में पेयजल, भोजन, नाश्ते की व्यवस्था की गई है, वहीं ग्राम पंचायतों द्वारा पैदल यात्रियों के रूकने, आराम करने तथा पंखे, कूलर और पानी की व्यवस्था की गई है।

डोंगरगढ़ जा रहे सरोना रायपुर के गणेश बाघ ने बताया कि वे विगत 15-16 वर्षों से माता के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले शेर बनकर आया था, इस वर्ष बजरंगबली बनकर आया हूं। उन्होंने जिला प्रशासन व सेवा पंडाल में की गई, विश्राम और भोजन की व्यवस्था की प्रशंसा की। सेवा पंडालों में जय माता दी सेवा पंडाल मुसरा में फल, बुंदी, सेव, जलेबी पोहा फल, फलाहार नाश्ते में तथा भोजन की अच्छी व्यवस्था थी। पंचमी तक 24 घंटे यहां पैदल यात्रियों को सेवा भाव के साथ खाना खिलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओआरएस घोल, मूव, पैरासीटामाल, मलहम पट्टी एवं अन्य दवाईयों की व्यवस्था थी। दूर से आते-जाते श्रद्धालुओं के पैर में छाले पड़ गए हैं। उनकी मलहम पट्टी की जा रही है। रायपुर से आ रहे टेकेश्वर यादव ने बताया कि भोजन की अच्छी व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। साथ ही पंखे-कूलर की अच्छी व्यवस्था है।

रायपुर पंडरी के पैदल यात्री मानव डोंगरे ने बताया कि हर वर्ष 10-12 लोगों का दल डोंगरगढ़ के लिए यात्रा करते हैं, यह मेरा दूसरा वर्ष है। ग्राम पंचायतों द्वारा माड़ीतराई में यात्रियों के रूकने और चाय-पानी की अच्छी व्यवस्था है। ग्राम बेलगांव में भी विशाल भंडार समिति एवं नगर पंचायत द्वारा यात्रियों के लिए रूकने और खाने पीने की अच्छी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पैदल यात्रियों के लिए ईलाज, दवाई की व्यवस्था की गई है। जिले में समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा पैदल यात्रियों के लिए सेवा पंडाल लगाए गए है, वहीं ग्राम पंचायतों द्वारा भी सेवा पंडाल में श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्रि पर्व मार्च 2025 पर माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ के दर्शनार्थ आने वाले तीर्थ यात्रियों हेतु स्वयं सेवाभावी व जिला प्रशासन द्वारा सुविधा केन्द्र बनाएं गए है। अंजोरा बाईपास रोड में टापवर्थ व तिरूपति उद्योग, टेड़ेसरा में जिला औद्योगिक संघ आदर्श इस्पात एवं अन्य, ईदावनी रोड के पास सिम्पलेक्स समूह, सोमनी में कमल साल्वेंट एवं ग्राम पंचायत, मनकी में क्रेशर संघ, रामदरबार से ठाकुरटोला के मध्य में गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड, सुंदरा में बावरिया टाईल्स उद्योग (बावरिया परिसर), अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास राइस मिल एशोसिएशन, रायपुर नाका में रामदरबार समिति, श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट जीई रोड टेलीफोन एक्सचेज के बाजू में बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट बाल रत्न सेवा समिति प्रेस क्लब व दियाटीन संगठन गायत्री परिवार, टेलिफोन एक्सचेंज के पास राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ राजनांदगांव, बीएसएनएल टेलीफोन एक्चेज राजनांदगांव में ग्लोबल जर्नलिस्ट एण्ड मीडिया एसोसिएशन राजनांदगांव, शिव मंदिर के पास रायपुर नाका जीई रोड राजनांदगांव में दिया युवा संगठन गायत्री परिवार, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल जिला पत्रकार महासंघ राजनांदगांव, महरानी लक्ष्मी बाई स्कूल नगर निगम राजनांदगांव, पुरानी सिविल लाईन अवंति बाई मूर्ति के सामने पंचमुखी हनुमान मंदिर व मां गंगई समिति राजनांदगांव, बजरंग व्यायाम शाला के बगल राम मंदिर के पीछे बजरंग सेवा समिति, संगम चौक तुलसीपुर में कौमी एकता समिति तुलसीपुर राजनांदगांव, सुकुलदैहान के बाहर जलाराम फ्यूल्स एवं पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, टेकाहरदी में एबीस ग्रुप, मुसराकला में सारडा एनर्जी, मुसराकला में जय माता सेवा समिति, राकेश ट्रेडर्स गंजपारा रायपुर, कुसमी शितला मंदिर प्रागंण में सरपंच ग्राम पंचायत कुसमी, मांडीतराई पंचायत भवन के पास ग्राम पंचायत माडीतराई, बेलगांव में ग्राम पंचायत बेलगांव व मां बम्लेश्वरी पदयात्री सेवा समिति, मोहारा (डोंगरगढ़) में ग्राम पंचायत मोहारा, बोरतलाब में ग्राम पंचायत बोरतलाब, मुसराखुर्द लोक मंडई मैदान में श्री पाण्डे एण्ड ग्रुप, देवकट्टा में बस स्टैण्ड देवकट्टा, रानीतराई में ग्राम पंचायत रानीतराई, सुरगी में ग्राम पंचायत सुरगी, छीरपानी प्रांगण डोंगरगढ़-1 में जय बाबा सिंध सेवा समिति रायपुर, छीरपानी प्रांगण डोंगरगढ़ 2 में मरवाड़ी युवा मंच रायपुर, छीरपानी प्रांगण डोंगरगढ़ 3 में शिव शक्ति रायपुर, छीरपानी प्रांगण डोंगरगढ़ 4 में यादव समाज रामकिशुन यादव, छीरपानी प्रांगण डोंगरगढ़ 5 में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों की सेवा की जा रही है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close