भिलाई । बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने एक समारोह में माह जून 2024 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इन रिटायर कर्मियों को अध्यक्ष अशोक परगनिहा व पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने सभी रिटायर कर्मियों को जीवन के नए पड़ाव पर शुभकामनाएं दी और सभी के स्वस्थ्य व खुशहाल जीवन की कामना की। इन रिटायर कर्मियों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से नरेंद्र पाल सिंह, इंदरवीर सिंह आनंद, निदेशक प्रभारी सचिवालय से अशोक कुमार सिंह, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से पी मोहन राव, मटेरियल रिकवरी विभाग से भूषण लाल गौर, अखिलेश कुमार, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से सतीश चंद्र सोनी, मुन्ना कुमार मेश्राम, नोहर सिंह कुर्रे, रिफ्रैक्ट्री मटेरियल प्लांट-1 से रामलाल, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से सुशील कुमार शर्मा, जोगिंदर, जीएडी से वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, मेडिकल से बृजनंदन प्रसाद बंजारे, विजय कुमार श्रीवास्तव, जैसी जॉन के श्यामलम्मा राव, भानु प्रकाश बंजारे, अनिता, प्लेट मिल से अरुण कुमार ताम्रकार, कृपाराम गजेंद्र, ब्लास्ट फर्नेस से राजेश कुमार अग्रवाल, नरेश कुमार, कैपिटल हैवी मेंटेनेंस-3 से तामेश्वर, रघुवंशी, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से परऊ राम ठाकुर, मर्चेंट मिल से नेतराम साहू, रमेश कुमार लोधी, वायर रॉड मिल से राजू नामदेव, विष्णु सिंह, नंदिनी मैकेनाइज्ड माइंस से रामकृष्ण यादव, विनोद, स्टोर्स से संजय कुमार मिश्रा, प्लांट व्हीकल पूल से रविंद्र कुमार मेंढे, पर्सनल मैनेजमेंट से के. श्याम शेखर, शिक्षा विभाग से ज्योति यादव, प्रोडक्शन प्लैनिंग एंड कंट्रोल से राजेंद्र कुमार शर्मा, पीएनई जनरल से जानकी बाई,

कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से भूषण दास साहू और माइंस मुख्यालय से अब्दुल मजीद शामिल है। सम्मान समारोह में रिटायर कर्मियों ने भी अपनी बातें रखीं और सम्मान के लिए आभार जताया। रिटायर कर्मियों में ज्यादातर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए भावुक हो गए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, आसमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरन लाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, शशिभूषण सिंह,नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर, सुदीप बनर्जी,नारायण साहू और  सुरेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक राठौर तथा आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर एवं पूरन देवांगन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *