March 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
रायपुर पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, सीएम-राज्यपाल ने किया स्वागतबेसहारा बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी लीनेस क्लब नेभूपदेवपुर रेलवे स्टेशन पर कोयला प्रदूषण से हाहाकारसंदिग्ध हालत में महिला की लाश मिलने से सनसनीएक्सप्रेस-वे पर युवक की लाश मिली, हत्या की आशंकाधान उपार्जन केन्द्र में 94 लाख की गड़बड़ी, 4 के खिलाफ अपराध दर्जनक्सलियों ने जवानों के वाहन को बनाया निशाना, विस्फोट के बाद फायरिंगजशपुर विकासखंड में तिब्बती कालीन निर्माण प्रशिक्षण शुरूमाध्यमिक शिक्षा मण्डल की हेल्पलाइन से छात्रों की समस्याओं का समाधानबीजापुर में बड़े एनकाउंटर के बाद 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़

सेटरिंग प्लेट निर्माण का कार्य कर स्व-सहायता समूहों को मिल रही आजीविका

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

प्रधानमंत्री आवास योजना

बिलासपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास देने की योजना “प्रधानमंत्री आवास योजना” से जिले के निर्धन परिवारों को न केवल अपना पक्का आशियाना मिल रहा है, साथ ही जिले की सैकड़ों महिलाओं को इससे रोजगार के अवसर भी मिले हैं। जिले के 483 गांवों में 495 स्व सहायता समूहों के जरिए हजारों महिलाएं सेटरिंग प्लेट निर्माण का कार्य कर आजीविका कमा रही हैं, और आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्धन परिवारों को पक्का आवास देने की योजना का क्रियान्वयन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में प्रदेश भर में हो रहा है। योजना के तहत जिले के आर्थिक रूप से कमजोर पात्र परिवारों को पक्का आवास दिया जा रहा है। आवास योजना के लिए जिले में 66386 का लक्ष्य हैं, जिनमें 53035 आवास प्रगतिरत है, जिले में इन आवासों के लिए सेटरिंग निर्माण का कार्य स्व सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। जिले के चारों ब्लॉक के 483 ग्राम पंचायतों में कुल 495 स्व सहायता समूह सेटरिंग निर्माण कार्य में जुटी हैं। इस कार्य से महिला समूहों को आजीविका मिल रही है, समूहों द्वारा तैयार सेटरिंग प्लेट कम लगत में गुणवत्तापूर्ण हैं। जिले के बिल्हा ब्लॉक के 127 गांवों में 191 महिला समूह, कोटा के 103 गांव में 60 समूहों, मस्तूरी ब्लॉक के 131 गांव में 116 समूहों व तखतपुर विकासखंड के 122 गांवों में कुल 128 महिला समूहों द्वारा सेटरिंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने बताया कि ” आवास निर्माण में लगने वाले सेटरिंग प्लेट का निर्माण कार्य स्व सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है, जिससे महिला समूहों को अतिरिक्त आजीविका गतिविधि मिल रही है, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी हो रही है। जिले के 483 गांवों में 495 महिला समूहों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।”

महिला समूहों में इस महत्वपूर्ण योजना में भागीदारी से उत्साह है स्व सहायता समूह की दीदियों ने बताया कि इस कार्य से उन्हें नए कार्य का अनुभव मिलने के साथ ही उनकी आय में भी वृद्धि हो रही है जिससे महिलाएं उत्साहित हैं। ग्राम पेण्डरिया की भारती समूह की श्रीमती उत्तरा साहू, ग्राम मोहदा की जय मां समूह की श्रीमती सुखमणि पटेल और ग्राम निपनिया की जय मां लक्ष्मी समूह की श्रीमती प्रमिला यादव ने कहा कि सेटरिंग प्लेट निर्माण से उनकी आजीविका में वृद्धि हुई है।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close