चयनित किक बॉक्सर आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शिरकत करेंगे
कोरबा 11 फरवरी 2024। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर की इंटर कालेज किक बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन शासकीय ई. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के द्वारा सीएमए किक बॉक्सिंग एकेडमी में संपन्न हुआ।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ.बोगी शंकर राव ने बताया कि प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के महिला-पुरुष किक बाक्सिंग खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ किक बाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि खिलाडिय़ों ने विभिन्न वजन वर्गो में भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयन आल इंडिया गेम्स किक बाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु किया गया जिसका आयोजन मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में 5 से 9 मार्च तक होगा। प्रतियोगिता संपन्न करने में निर्णायक मंडल तथा वरिष्ठ खिलाड़ी जुनैद आलम, अशोक साहू, प्रभात साहू, अंकुश लाल यादव, शुभम यादव, रमेश साहू, शुभम दास, चांद साहू, जगदीश यादव का योगदान रहा। आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स हेतु चयनित सभी खिलाडिय़ों को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.साधना खरे, क्रीड़ा समिति के सदस्य ऋतु सिन्हा, डा.संदीप शुक्ला, डॉ.अवंतिका कौशील, सुशील गुप्ता, श्याम सुंदर तिवारी, शुभम डोरिया, साहनी चौहान, एकेडमी की संचालिका प्रीति मिश्रा ने शुभकामनाएं दी है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024