धान का अवैध परिवहन कर रहा था सरपंच, जिला प्रशासन ने 171 कट्टा धान के साथ पकड़ा, कार्रवाई जारी
आरोपी सरपंच अपने ट्रैक्टर में 51 कट्टा और ट्रक में 120 कट्टा धान सोसायटी में खपाने ले जा रहा था
कवर्धा। जिला प्रशासन ने धान के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कारवाई की है. जिला प्रशासन ने सरपंच को 171 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते पकड़ा है. आरोपी सरपंच के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, भागूटोला सरपंच अपने कृषि केंद्र की आड़ में अवैध धान कम कीमत में खरीदकर जनप्रतिनिधि होने का धौंस दिखाकर सोसायटी में बेच रहा था. जिस पर मुखबिर ने प्रशासन को मामले की जानकारी दी. बुधवार को आरोपी सरपंच अपने ट्रैक्टर में 51 कट्टा और ट्रक में 120 कट्टा धान सोसायटी में खपाने ले जा रहा था. तभी मुखबिर की सूचना पर अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और सभी धान जब्त कर लिया.
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024