सरपंच को महंगा पड़ा झगड़े को शांत करना, जमकर हुई कुटाई….दर्ज कर मामले

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के ग्राम खोखरी में किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। इस घटना में सरपंच दीपक साहू व उसके परिवार ने दूसरे पक्ष वेदराम साहू व उसके परिवार पर प्राण घातक हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल शिवरीनारायण पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पारिवारिक कारणों को लेकर बीच सड़क पर झगड़ा कर रहे चाचा भतीजे के बीच पड़ना ग्राम सरपंच को काफी महंगा पड़ गया। सरपंच के हस्तक्षेप करने के बाद चाचा भतीजा इस कदर बिगड़े की उन्होंने सरपंच की जमकर कुटाई कर दी। यह पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। जहां खोखरी गांव में बेदराम साहू और उसका भतीजा जगमोहन साहू बीच सड़क पर झगड़ा कर रहे थे। सरपंच को यह बात नगावार गुजरी और उसने दोनों के बीच मध्यस्थता करने का प्रयास किया लेकिन यह बात दोनों को रास नहीं आई और उन्होंने सरपंच व उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट कर दी।
दीपक साहू का कहना है कि कि उसने जैसे तैसे अपने प्राण बचाए और थाने में शिकायत दर्ज कराने भागा, लेकिन रास्ते में भी वेदराम साहू के परिवार के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। दीपक साहू के अनुसार इस पूरे मामले में थाने की भी भूमिका संदेह की दायरे में है। फिलहाल इस पूरे मामले में शिवरीनारायण थाना ने दोनो पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है। देखना है आने वाले समय में किस प्रकार की कार्रवाई होती है।