शकुंतला देवी की बायॉपिक में विद्या बालन की बेटी बनेंगी सान्या मल्होत्रा
दंगल स्टार सान्या मल्होत्रा शकुंतला देवी की बायोपिक फिल्म ‘शकुंतला देवी ह्यूमन कम्प्यूटर’ की कास्ट को जॉइन किया है। इस फिल्म में वह विद्या बालन के साथ जुड़ गईं। इस फिल्म में वह शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी की भूमिका निभाएंगी। निर्माताओं ने बेटी दिवस के अवसर पर सान्या मल्होत्रा की कास्टिंग की घोषणा की। वहीं सान्या मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पेज से इस बात की खुलासा किया है।
फिल्म में विद्या बालन की बेटी के रोल में नजर आने के लिए सान्या काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने विद्या के साथ स्क्रीन शेयर करने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हर कोई गणित प्रतिभा शकुंतला देवी की उपलब्धियों को जानता है। मैं इस गतिशील मां – बेटी के रिश्ते को पर्दे पर लाने के लिए रोमांचित हूं और विद्या बालन के साथ काम करने के लिए समान रूप से रोमांचित हूं। सान्या ने एक बयान में कहा, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा के साथ मेरे पहले जुड़ाव की उम्मीद है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024