March 12, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी का खेल, फरार डकैत राजा खान का गिरोह सक्रियमहतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष ने महिला-बाल विकास मंत्री को घेरा…एसईसीएल कालीबाड़ी में तदर्थ समिति गठित, सौंपी गई चैत्र नवरात्रि दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की जिम्मेदारीहोली पर सुरक्षा सख्त: थानों में 70 से ज्यादा बदमाशों की परेड…IMPACT : मंत्री लखन की मुश्किल बढ़ी ! भाजपा से किसने किया गद्दारी जांच करेंगे गौरीशंकर अग्रवाल, इधर लखन ने मिले नोटिस पर…विश्व हिंदू परिषद की नई कमान – अमरजीत सिंह बने कोरबा जिला अध्यक्ष, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोतएनकाउंटर में ढेर हुआ झारखण्ड का कुख्यात गैंगस्टर अमन सावहसदेव नदी में डूबे युवक का 6 दिन बाद मिला शवथाने में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, घायल हुए लोगहोटल कारोबारी, राईस मिलर और कांग्रेस नेताओं के घरों से लौटे ED अफसर
Uncategorized

बढ़ते उत्पादन की समीक्षा – देश के एल्यूमिनियम उद्योगों का परिदृश्य (भाग 4), कच्चे माल पर खर्च (RAW MATERIAL EXPENSES) का करिश्माई प्रदर्शन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

हमारे पूर्व प्रकाशित लेख – बढ़ते उत्पादन की समीक्षा – देश के एल्यूमिनियम उद्योगों का परिदृश्य (भाग 1, भाग 2, और भाग 3) के संदर्भ में, आज हम अपने पाठकों के लिए भारत के प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादकों – वेदांता, हिंडाल्को, और नाल्को के कच्चे माल पर खर्च के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत कर रहे हैं। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख के तथ्यों की समीक्षा पूर्व के लेखों में प्रकाशित तथ्यों के प्रकाश में करें।

कच्चे माल (Raw Material) का महत्व

किसी भी कंपनी द्वारा उत्पादित माल के निर्माण के लिए प्रथम आवश्यक वस्तु कच्चा माल होता है। एल्यूमिनियम उद्योग में, कच्चे माल जैसे एल्युमीना पाउडर, कार्बन कैथोड आदि पर होने वाले खर्च को कंपनियां अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कच्चे माल पर खर्च (RAW MATERIAL EXPENSES) के रूप में साझा करती हैं। यह प्रक्रिया किसी भी पंजीकृत कंपनी के लिए अनिवार्य होती है।

प्रमुख एल्यूमिनियम उत्पादकों के कच्चे माल पर खर्च (2013-2024)

(Data Source: Screener.in)

Company NameMar-13Mar-14Mar-15Mar-16Mar-17Mar-18Mar-19Mar-20Mar-21Mar-22Mar-23Mar-24Change Since 2013
Vedanta31823,87124,61421,79323,10931,80226,07821,48622,89037,53044,52744,231139
Hindalco49,21254,11466,21558,26958,48770,87678,30168,28678,7281,27,2931,37,5291,32,5263
Nalco1,1681,0631,0321,1041,1821,4651,9201,7021,3151,9713,1722,7922

तुलनात्मक अध्ययन

Company NameRevenue Change Since 2013Raw Material Change Since 2013Operating Profit Change Since 2013
Vedanta5213976
Hindalco333
Nalco223

उपरोक्त तुलना का अध्ययन करने पर तीन सबसे बड़े उत्पादकों में स्पष्ट भिन्नता झलकती है:

  • वेदांता लिमिटेड: राजस्व में 52 गुणा, कच्चे माल पर खर्च में 139 गुणा, और प्रचालन मुनाफा में 76 गुणा वृद्धि।
  • हिंडाल्को: राजस्व, कच्चे माल पर खर्च, और प्रचालन मुनाफा में 3 गुणा वृद्धि।
  • नालको: राजस्व और कच्चे माल पर खर्च में 2 गुणा, और प्रचालन मुनाफा में 3 गुणा वृद्धि।

वेदांता कंपनी की वृद्धि दर अन्य कंपनियों से काफी अधिक है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वेदांता द्वारा कच्चे माल पर किए गए खर्च का परिणामस्वरूप इसका प्रचालन मुनाफा भी अत्यधिक बढ़ा है।

आगामी लेख

हमारे अगले लेख – बढ़ते उत्पादन की समीक्षा – देश के एल्यूमिनियम उद्योगों का परिदृश्य (भाग 5) में, हम उपरोक्त कंपनियों के अन्य तथ्यों की समीक्षा करेंगे।


Disclaimer: लेखक द्वारा प्रकाशित खबर सूत्रों एवं तथ्यों पर आधारित है। यदि किसी व्यक्ति/समाज/संगठन को उपरोक्त लेख में कोई शब्द/वाक्य आपत्तिजनक लगे तो वह हमें gramyatrachhatrisgarh@gmail.com पर संपर्क कर सकता है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close