मंत्रालय कर्मचारियों को बीआरटीएस बसों में मिलने वाली सुविधाओं पर लगेगी पाबंदी , हर दिन हो रहा था 30 लाख का नुकसान
रायपुर / राजधानी रायपुर में BRTS बसों में शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं पर पाबंदी लगने वाली है, जिसके बाद मंत्रालय में काम करने वाले कर्मचारियों को हर दिन आने-जाने के लिए आम लोगों की तरह भुगतान करना पड़ेगा | दरअसल, मंत्रालय आने-जाने वाले कर्मचारियों को दफ्तर आने और जाने के लिए बीआरटीएस बसों के फ्री पास मिलते थे, लेकिन अब सरकार ने मंत्रालय के कर्मचारियों को मिलने वाली इस सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया है |
दरअसल, बीआरटीएस की सर्वे रिपोर्ट में सामने आया था कि इस पर सालाना 13 करोड़ रुपए खर्च हो रहे थे, जबकि बीआरटीएस के पास आवक सिर्फ 20 फीसदी ही थी, जिसके चलते सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाली इस फ्री पास वाली सुविधा को खत्म कर दिया है | बता दें कि मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए बीआरटीएस की 30 एसी बसों में से 14 बसें आरक्षित भी हैं, जिसमें हर महीने 8 हजार 491 कर्मचारी मुफ्त सफर कर रहे थे | ऐसे में बीआरटीएस को हर दिन करीब 30 लाख का नुकसान झेलना पड़ रहा था | ऐसे में इस बड़े नुकसान को देखते हुए सरकार ने मंत्रालय कर्मचारियों को मिलने वाली इस सुविधा को खत्म करने का फैसला लिया है |
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024