500 नग पॉलिथीन पाउच में थी कच्ची शराब, आबकारी विभाग ने किया जब्त
गरियाबंद जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, जानकारी के मुताबिक टीम ने देवभोग के अंतर्गत ग्राम पानी गांव दबिश दी, और आरोपी मिलाप यादव को कच्ची शराब भरे 500 नग पॉलिथीन पाउच के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)क,धारा34(2) ,59(क)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. और आरोपी को न्यायालय में पेश कर 4 मई 2022 तक जेल भेजा गया,
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024