गांव में घर-घर जलापूर्ति की दिशा में तेजी से बढ़े कदम, आमजन की दौड़ भाग हुई कम’

ग्राम ’’पेंटा’’ बना हर घर जल प्रमाणित ग्राम
दंतेवाड़ा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार विकासखंड कुआकोंडा के ग्राम पेंटा को ’’हर घर जल प्रमाणित’’ का प्रमाण पत्र दिया गया। ग्राम पेंटा जिला मुख्यालय से लगभग 57 किमी दूर बसा गांव है। यह विकासखंड कुआकोंडा का ग्राम पंचायत माहराहाउरनार का आश्रित ग्राम है। यहां की कुल घरों की संख्या 100 है। ग्राम में मुख्यतः आदिवासी और पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोग रहते हैं। जिनका दैनिक जीवन खेती और मजदूरी द्वारा आजीविका पर निर्भर है। इस क्रम में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पेंटा में कुल 4360 मीटर पाइप लाइन बिछाकर पटेलपारा में 40 केएल उच्च स्तरीय जलागार के माध्यम से सभी 100 घरों और स्कूल और आंगनबाड़ियों में पेयजल की सुविधा पहुंचाई गई है।
इस मौके पर ग्राम पेंटा में जल उत्सव का आयोजन कर ग्राम पंचायत सरपंचसोनी कश्यप, सचिव सीताराम सिन्हा द्वारा ग्राम पेंटा को हर घर जल ग्राम घोषित किया गया। इस दौरान वहीं गांव की महिलाएं, वरिष्ठ ग्रामीण इतनी बड़ी योजना का ग्राम तक आने और ग्रामीणों को योजना के संचालन की जिम्मेदारी देने से आश्चर्य और खुशी दोनों ही प्रकट कर रहे थे। इस संबंध में महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने कभी सोचा ही नहीं था कि कभी हमारे गांव के घर आंगन में नल लगेगा और पीने का साफ पानी मिलेगा। पहले हम लोग हैंडपंप में दूर दूर तक पीने का पानी लाने जाते थे। हमने तो अपना पूरा जीवन ऐसे ही पानी भरते ही गुजारा है। इसके अलावा हैंडपंप भी खराब हो जाने से पानी लेने दूसरे पारा मोहल्ले जाना पड़ता था और जिनके घर में सदस्य ज्यादा हो तो पानी भी अधिक भरना पड़ता था। अब जल जीवन मिशन के आने से घर में ही साफ पानी मिल जाता है और यह सभी महिलाओं के लिए राहत है।
आज जल उत्सव कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आईएसए जिला परियोजना समन्वयक शिल्पी शुक्ला ने जल जीवन मिशन के शुभारंभ हेतु सभी ग्रामीणों को बधाई देते हुए योजना के संचालन और निरंतरता हेतु ग्राम जल स्वच्छता समिति, पानी व निगरानी समिति और प्लंबर के जिम्मेदारियों को बताया। इसी क्रम में फील्ड टेस्ट किट (एफटीके) के द्वारा पेयजल जल गुणवत्ता जांच विधियों की जानकारी देकर ऑनलाइन एंट्री करने सिखाया गया। कार्यक्रम के अंत में उप अभियंता प्रकाश कुमार मरकाम ने विभाग द्वारा समापन रिपोर्ट करते हुए योजना प्रबंधन हेतु मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी।