April 21, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
पशु चिकित्सकों ने सिजेरियन ऑपरेशन कर बचाई गाय की जानवन सीमा सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कर्मचारियों को वेतन के लालेकलेक्टर ने दिया अंतर्जातीय नव दंपतियों को प्रोत्साहन राशि का चैकबालको ने विश्व पृथ्वी दिवस पर अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उपलब्ध कराएं इलेक्ट्रिक वाहनडिजिटल इंडिया से नक्सल सदस्य मुक्त पंचायत में आधार से पैसे का लेन-देन प्रारंभसुशासन तिहार : सुअरमार और मोहंदी के तीन परिवारों को मिला जॉब कार्ड87 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन, 111 खाता धारकों से होगी पूछताछमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा रहा है विस्तारतालाब में डूबे से एक की मौत
छत्तीसगढ़

रविभवन के बेसमेंट में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर. रविभवन की बेसमेंट स्थित पार्किंग में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया। बच्ची कचरा बीनने का काम करती है। सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे कचरा बीनते पकड़ा और फिर काउंसलिंग की तो तीन दिन बाद मामला खुला। इसके बाद इस संबंध में रविवार को गोल बाजार थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सामाजिक कार्यकर्ता सोनिका देवांगन को गोल बाजार के पास 13 दिसंबर को 11 वर्षीया एक बच्ची कचरा बीनते हुए मिली थी। उन्होंने सीडब्ल्यूसी के सामने बच्ची को पेश किया और वहां से बाल आश्रम ले आईं। यहां पर बच्ची की काउंसलिंग की गई।
काउंसलिंग के करीब तीन दिन बाद बच्ची ने कार्यकर्ताओं को बताया कि उससे रवि भवन की पार्किंग में एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। कचरा बीनने के दौरान उस व्यक्ति ने बच्ची को पकड़ लिया और दुष्कर्म किया। इसके बाद सोनिका देवांगन ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने धारा 376, 4,6 और पाॅक्सो के तहत में मामला दर्ज किया है। बच्ची के माता-पिता हैं, लेकिन उन्होंने उसे अकेले छोड़ दिया है। फिलहाल बच्ची को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Credit – bhaskar.com

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close