करोड़ों के सफाई घोटाले का आरोपी राजू जायसवाल करवा रहा लकड़ी चोरी! कक्का के ड्राइवर ने खोला राज, ट्राली पर लिखा था – “नगर पालिक निगम कोरबा” ताकि किसी को न हो शक

करोड़ों के सफाई घोटाले का आरोपी राजू जायसवाल करवा रहा लकड़ी चोरी! कक्का के ड्राइवर ने खोला राज, ट्राली पर लिखा था – “नगर पालिक निगम कोरबा” ताकि किसी को न हो शक
कोरबा। शहर के करोड़ों के सफाई घोटाले में नामजद आरोपी राजू जायसवाल अब अवैध लकड़ी चोरी के गोरखधंधे में भी लिप्त पाया गया है। मानिकपुर चौकी पुलिस ने एक ऐसे ट्रैक्टर को पकड़ा है, जिसमें इमारती लकड़ी भरी हुई थी और हैरान करने वाली बात यह थी कि इस ट्रैक्टर पर “नगर पालिक निगम कोरबा” लिखा हुआ था। इसका मकसद साफ था—लकड़ी तस्करी को सरकारी कामकाज का रूप देना और पुलिस व प्रशासन की आंखों में धूल झोंकना।
कैसे खुला राज?
सूत्रों के अनुसार, मानिकपुर पुलिस को कई दिनों से अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। लगातार जांच के बाद पुलिस को पता चला कि यह गिरोह लकड़ी काटकर एक विशेष ट्रैक्टर में भरता है और उसे बेचने के लिए ले जाता है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और ट्रैक्टर को पकड़ लिया।
शुरुआती पूछताछ में जब्त ट्रैक्टर पर लिखे “नगर निगम कोरबा” के निशान ने पुलिस को भी असमंजस में डाल दिया। कहीं यह वाहन वाकई सरकारी तो नहीं? कहीं किसी सरकारी विभाग की संलिप्तता तो नहीं? लेकिन जब पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया, तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
जांच के दौरान, कक्का के ड्राइवर ने चौंकाने वाला खुलासा किया…
जांच के दौरान, कक्का के ड्राइवर ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उनको कक्का ने यह लकड़ी ले जाने का आदेश दिया था। यह पूरा खेल राजू जायसवाल के इशारे पर चल रहा था। ट्रैक्टर और तस्करी का सारा मैनेजमेंट जायसवाल के इशारे पर होता था। ताकि किसी को शक न हो, इसलिए ट्रॉली पर “नगर पालिक निगम कोरबा” लिखवा दिया गया था।
राजू जायसवाल पर पहले से हैं गंभीर आरोप, अब तस्करी में भी नाम आया सामने
गौरतलब है कि राजू जायसवाल पहले से ही करोड़ों के सफाई घोटाले का आरोपी है। सफाई व्यवस्था में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने के बाद अब उस पर लकड़ी तस्करी जैसे अपराधों में भी लिप्त होने का आरोप है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जायसवाल का एक मजबूत राजनीतिक नेटवर्क है, जिसकी वजह से वह अब तक बचता आ रहा था। लेकिन इस बार पुलिस के पास सबूत हैं, और मामला पूरी तरह खुल चुका है।
अब क्या होगी कार्रवाई?
पुलिस ने ट्रैक्टर और लकड़ी जब्त कर ली है और इस मामले में गहन जांच जारी है। नगर निगम का नाम इसमें कैसे और क्यों जोड़ा गया? क्या इस पूरे खेल में सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत थी? क्या सिर्फ राजू जायसवाल ही दोषी है, या इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है?
इन तमाम सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आएंगे। लेकिन इतना तय है कि अब राजू जायसवाल का खेल ज्यादा दिन नहीं चलने वाला।
इस मामले की हर अपडेट के लिए जुड़े रहें ग्राम यात्रा न्यूज़ नेटवर्क के साथ!