राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आयेंगे रायपुर
रायपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 सितंबर की शाम को आने वाले थे, उनके कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है। अब वे 27 सितंबर को प्रातः 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर दौरे के अंतर्गत उनके बाकी कार्यक्रम यथावत रहेंगे। सुबह 10.30 पुलिस ग्राउंड रायपुर से ग्राम वनचरौदा ब्लाक अभनपुर रवाना होंगे। ग्राम वनचरौदा अभनुपर पहुंचकर गोठान का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12 बजे गोबरा नवापारा में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड से पहुना जाएंगे। दोपहर 3 बजे वे रायपुर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।