February 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
खराब ई-स्कूटी बेचना संचालक को पड़ा महंगा, कोरबा उपभोक्ता फोरम ने दिया कड़ा फैसला,अधिवक्ता राशि सचदेवा की पहल से पीड़िता को मिला न्यायनापतौल इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की कार्रवाईशिवरात्रि में उज्जैन के महाकाल के रूप में होगा सोमेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगारआर्य समाज के नाम का इस्तेमाल कर अवैध रूप से विवाह कराने वाले सस्थानों को हाईकोर्ट का नोटिसठगी का शिकार होते नंबर 1930 पर करें कॉलदो सड़क हादसे, 8 श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल; महाकुंभ से लौटरहे थेविधानसभा में रमन सिंह से मिले ओपी चौधरीसड़क हादसे में बाइक सवार की मौतBREAKING: महाकुंभ में महिलाओं के नहाते हुए का वीडियो बेचा..पुलिस ने 113 लोगों को किया चिन्हितमहा रुद्राभिषेक कि तैयारी पूर्ण शिवरात्रि के दिन निकलेगी भगवान शंकर कि बारात
छत्तीसगढ़

रायपुर बना थर्ड जेंडर को मकान देने वाला देश का पहला शहर

Third Gender

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। नगर निगम रायपुर देश का पहला नगर निगम बन गया है, जिसने थर्ड जेंडर को आवास मुहैया करवाने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया है। शहर में बीएसयूपी योजना के तहत अब तक 77 थर्ड जेंडर को मकान आवंटन हो चुका है।
निगम के पास जितने आवेदन आएंगे, उन सभी को मकान नियमानुसार मुहैया होंगे। सुप्रीम कोर्ट की गाइड-लाइन के मुताबिक योजनाओं में दो फीसद थर्ड जेंडर के लिए आरक्षण देना ही है। निगम की इस पहल पर तृतीय लिंग समुदाय (थर्ड जेंडर ग्रुप) गुरुवार को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महापौर प्रमोद दुबे, कलेक्टर डॉ. बसवराजू एस, निगम आयुक्त रजत बंसल का सम्मान करेगा।
आयोजन 17 जनवरी की सुबह 10 बजे बीएसयूपी कॉलोनी टाटीबंध में होगा। इसमें इस समुदाय से जुड़े छत्तीसगढ़ के सदस्य शामिल होंगे। यह आयोजन मितवा समिति करवा रही है। बता दें कि यह थर्ड जेंडर्स को मुख्य धारा में जोड़ने की दिशा में उठाया गया कदम है। गौरतलब है कि थर्ड जेंडर्स के लिए राज्य सरकार कई और योजनाओं पर विचार कर रही है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close