December 23, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
जिला कोरिया में अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई, तीन वाहन जप्तनवभारत साक्षरता कार्यक्रम ‘उल्लास‘ के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजितहज-2025 हेतु स्टेट हज इंस्पेक्टर (खादीमुल हुज्जाज) के आवेदन आमंत्रित- मोहम्मद असलम खानरंजीता रंजन ने भाजपा पर लगाया डॉ. अंबेडकर के अपमान का आरोपजनता तक अपनी बात पहुंचाने का अद्भुत माध्यम है जनसंपर्क: अरुण सावसेजबहार में शिव महापुराण कथा 24 से, जाम से बचने अपनाएं ये रुट…वार्ड क्रमांक 16 में विद्युतीकरण कार्य का पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने किया  भूमि पूजन स्पाइक होल के चपेट में आकर घायल हुआ जवानमुख्यमंत्री की पहल पर शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में इलाजस्वरोजगार घटक में महासमुंद को मिला राज्य में प्रथम स्थान
छत्तीसगढ़

रायपुर एयरपोर्ट : 80 एकड़ जमीन बेचेगा विमान प्राधिकरण

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नई दिल्ली/रायपुर। भारतीय विमानतल प्राधिकरण (एएआइ) ने छत्तीसगढ़ समेत देश के आठ बड़े एयरपोर्टों के पास की 759 एकड़ जमीन बेचने की योजना बनाई है। इन जमीनों पर निजी क्षेत्र के कारोबारी होटल, वेयर हाउस व रेस्त्रां आदि का निर्माण कर सकेंगे। जमीन बेचने से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे के विकास में किया जाएगा। भारतीय विमानतल प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के आसपास विकास के लिए विमानतलों के आसपास की जमीनें बेचने का फैसला किया गया है। ये सारी जमीनें संबंधित विमानतलों के आसपास है।
इसे बेचने से प्राधिकरण का गैर ट्रैफिक रेवेन्यू बढ़ेगा। जमीन बेचने से मिला पैसा हवाई सुविधाओं से वंचित शहरों व कम सुविधाओं वाले शहरों में विमानतलों की सुविधाओं के विकास पर खर्च किया जाएगा।
नागरिक विमानन मंत्रालय के अधीन कार्यरत एएआई देशभर के 129 एयरपोर्ट का संचालन करता है। इनमें से 94 एयरपोर्ट 2017-18 में घाटे में चल रहे हैं। उक्त जमीनें किसी कंपनी या संगठन को 25 से 30 साल के लिए लीज पर दी जाएगी। इनसे सालाना किराया लिया जाएगा।
माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की 80 एकड़ जमीन को केंद्र बेचने जा रहा है। इसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास कोई जानकारी नहीं है। निदेशक राकेश सहाय कहते हैं कि निजीकरण की बात जरूर सुनी थी, लेकिन जमीन बेचने से संबंधित कोई सूचना नहीं है।
वर्तमान में एयरपोर्ट के पास 700 एकड़ जमीन है। पूर्व में एयरपोर्ट के पास 400 एकड़ जमीन थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मानकों पर माना एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए 300 एकड़ जमीन और अधिगृहित की गई। इसमें से कुछ जमीन का इस्तेमाल रनवे विस्तार के लिए किया गया, ताकि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ान भर सकें।
वर्तमान में रायपुर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों पर है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट नहीं मिली है। सिंगापुर, बैंकांक के लिए लंबे समय से मांग उठती आ रही है, मगर अभी मंजूरी नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र जमीन को बेचकर, संभव है कि निजी कंपनी को डेवलपमेंट के लिए दे।
पिछले साल सरकार ने लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम व गुवाहाटी एयरपोर्ट के निजीकरण का फैसला किया था। इन छहों एयरपोर्टों को पीपीपी मॉडल (निजीजन भागीदारी) से विकास, संचालन व प्रबंधन के लिए इसी साल फरवरी में अडाणी समूह को सौंपने का अनुबंध किया गया है।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close