November 22, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
बिलासपुर में सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को तहसीलदार को पीटना पड़ा भारी, 50 से अधिक तहसीलदारों ने कलेक्टर और आईजी ऑफिस घेराश्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता में वृद्धि, श्रम विभाग ने जारी किया संशोधित आदेशविकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओपी चौधरीक्या बीजेपी नेता नूतन राजवाड़े ने सरकारी जमीन पर कब्जे के बाद अब पेट्रोल-डीजल में की चोरी?पार्षद अब्दुल रहमान के भाजपा में प्रवेश से बढ़ी पार्टी की ताकत, लेकिन मंडल नेताओं के दुष्प्रचार से हो रही है बदनामीमहाकाल सेना महाशिवरात्रि की प्रथम बैठक संपन्न आयुष्मान योजना से बिरहोर आदिवासी युवक को मिला नया जीवनदिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलककोरबा का डॉन: गोपू पाण्डेय का आतंक, प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाईमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
छत्तीसगढ़

Raigarh Crime : छेडखानी के अपराध में अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर….

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायगढ़, 09 जुलाई । बीते 28 जून को थाना चक्रधरनगर में महिला द्वारा उसकी लड़की को गांव का प्रदीप विश्वाल पिता बोधराम विश्वाल (44 वर्ष) द्वारा आते-जाते समय गंदे तरीके से इशारे बाजी कर छेड़खानी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी ।

महिला बताई कि गांव का प्रदीप विश्वाल शराबी किस्म का व्यक्ति है, 15 दिन पहले लड़की तालाब जा रही थी उसे अश्लील बातें कर छेड़खानी किया था । लोक लाज के भय से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराये थे जिसके बाद 27 जून को भी लड़की के तालाब जाते समय प्रदीप विश्वाल अभद्र टिप्पणी कर गंदी नियत से छेड़खानी करते हुए हाथ बांह पकड़ा, लड़की भाग कर दूसरे के घर चली गई और घर वापस आकर छेड़खानी की घटना बताई । गांव के सरपंच और प्रमुख व्यक्तियों से सलाह मशवरा कर आरोपी के विरुद्ध थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया गया । थाना चक्रधरनगर में आरोपित पर अपराध क्रमांक 323/2024 धारा 354(घ), 509 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा महिला संबंधी अपराधों में शीघ्र आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के निर्देशों पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर दबिश दिया गया, आरोपी गिरफ्तारी से बचने फरार था जिसे आज मुखबिर सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, महिला प्रधान आरक्षक समुद्र रनकर एवं हमराह स्टाफ शामिल रहे ।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close