August 4, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीबीएसई क्लस्टर-2 बैडमिंटन टूर्नामेंट में डीपीएस रायपुर बना चैंपियन, लगातार दूसरे साल जीता गोल्डआकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम में लखनपुर ब्लॉक को मिला रजत पदकमेकाहारा में हृदय की जटिल सर्जरी: एक साथ हुआ बाईपास और 3 वॉल्व का ऑपरेशनस्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा: रायपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता अभियानबूढ़ातालाब’ की पुकार: आदिवासी समाज ने नाम पुनर्स्थापन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन”ग्राम यात्रा की ख़बर का असर : कोरबा में 10 करोड़ का फिक्स टेंडर निरस्त, अफसरशाही की मिलीभगत पर गिरी गाज !आरक्षक के खिलाफ एसपी को मिली ब्लैकमेलिंग की शिकायत, सस्पेंड किए गएरजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया विधानसभा भवन : मुख्यमंत्रीराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भिलाई की छात्रा को बुलायाशादी तय नहीं होने पर युवती से 7 लाख की ठगी, युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

रायगढ़ : पुलिस अधिकारी की लापता हुई बेटी की लाश नदी में मिली

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायगढ़ । जूटमिल चौकी के ग्राम बोदा टिकरा में केलो नदी में प्लाटून कामांडर की चार दिन से लापता युवती की लाश तैरती बरामद किया गया है। वही तैरती लाश मिलने से पुलिस महकमे से लेकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक सीमन्त खूंटे पिता चिंता मनी खूंटे उम्र 22 वर्ष उर्दना पुलिस लाइन निवासी है। जो कैरियर नर्सिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है । वही लड़की के पिता पुलिस विभाग में प्लाटून कमांडर है।
पिता ने बताया कि बेटी को कुछ दिन पहले मोबाइल छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा था, उसके बाद लडक़ी अपनी स्कूटी लेकर कॉलेज जाने के नाम से निकली और घर वापस नही आई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती पांच दिनों से लापता भी थी, जिसकी गुम होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। युवती द्वारा सुसाइड नोट में लिखा कि मम्मी पापा भैया भाभी आई एम सॉरी, मैं आपकी अच्छी बेटी नही बन सकी।
बहरहाल मामले की जांच पड़ताल जिला पुलिस टीम कर रही है। वही मौके पर एडिशनल एसपी, कोतवाली थाना प्रभारी, जूटमिल चौकी प्रभारी व पुलिस टीम मौजूद थी। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
– युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट पांच दिन पहले कोतवाली में परिजनों दर्ज कराया था। वही दोपहर तीन बजे लाश केलो नदी बोदा टिकरा में मिला है, सभी पहलुओं ओर जांच की जा रही है। – हरीश राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Related Articles

Check Also
Close