April 19, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नवगुरुकुल में प्रवेश प्रारंभ फ्री टेक्नोलॉजी और बिजनेस एजुकेशन कोर्स के लिए आवासीय प्रशिक्षण 18 से 21 महीने तकवन मंत्री श्री कश्यप ने किया केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षणबालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को किया साकारसुशासन तिहार बना नई सुबह की किरणप्रधानमंत्री आवास सर्वे व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्षFIR के बाद भी नहीं पकड़े गए धान मंडी में अफरा-तफरी करने वाले जिम्मेदार आरोपीआज होगा छत्तीसगढी फिल्म जय-वीरू का मुहुर्तसुशासन तिहार : लोगों की मांग और समस्याओं का तेजी से हो रहा है निराकरणछत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदानकलेक्टर ने मधेश्वर एवं मयाली ईको पर्यटन क्षेत्र विकास के लिए की परिचर्चा
नेशनल

राफेल में हो जांच, ढाई घंटे में निर्मला सीतारमण नहीं दे पाईं जवाब : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

राजस्थान के जयपुर में बुधवार को किसान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी बैकफुट पर खेलते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को आधी रात हटाया गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उन्हें बहाल किया जाए। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम लोकसभा में एक मिनट के लिए भी नहीं आ पाए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए भी लोकसभा में नहीं आ पाए। निर्मला सीतारमण ने सदन में दो-ढाई घंटे के लिए बोला लेकिन हमने सभी झूठों को एक्सपोज किया। उनके पास सीधे सवालों का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने कहा कि ढाई घंटे तक निर्मला सीतारमण कोई जवाब नहीं दे पाईं।

वहीं, विधानसभा में मिली जीत के बारे में कहा कि यह जीत किसानों, युवाओं की है। राहुल गांधी ने कहा कि मालिक जनता, युवा और किसान हैं, हमारे दरवाजे राज्य के कमजोर लोगों के लिए हमेशा खुले हैं।

उन्होंने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के युवाओं, किसानों से कहता हूं कि वे बैकफुट पर न खेलें। फ्रंटफुट पर आकर खेलें। पीएम मोदी वादे करते हैं कि युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन जब मौका आता है तो वे बैकफुट पर खेलते हैं।

रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल मुद्दा भी उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि राफेल की जांच होनी चाहिए। इसमें जेपीसी होनी चाहिए क्योंकि एचएएल को परे कर दिया।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close