January 13, 2025 | 19:39:44

NEWS FLASH

Latest News
विपक्ष की साजिश बेनकाब, लखनलाल देवांगन ने फिर दिखाया अपना दम “मैं जिंदा हूं, मेरी बहन-बेटियों को चिंता करने की जरूरत नहीं” – लखनलाल देवांगनसाजिश या सच्चाई? लखनलाल देवांगन पर लगाए गए आरोपों की गहरी पड़ताल…फ्लोरा मैक्स चिटफंड कंपनी मामला: कोरबा में सियासी घमासान मंत्री लखनलाल देवांगन ने भूपेश बघेल पर किया पलटवारचाकू की नोक पर लाखों की लूट, आरोपी फरारCGPSC घोटाला: जांच में तेजी, पूर्व चेयरमैन के रिश्तेदार सहित 5 गिरफ्तारजिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने जिले वासियों को दी लोक पारंपरिक त्योहार छेरछेरा की बधाई।रायपुर में छत गिरने से हुई थी दो मजदूरों की मौत, बिल्डर पर अब तक दर्ज नहीं हुआ केसयुवा महोत्सव में मुख्यमंत्री ने किया युवाओं से संवादकोरबा मेसर्स रुढ़मल अग्रवाल के संचालक प्रतिष्ठित चावल व्यवसायी रुढ़मल अग्रवाल का निधन ….रामविचार नेताम को 500 महिलाओं ने घेरा, जानें क्या है मामला…
छत्तीसगढ़

जनता तक अपनी बात पहुंचाने का अद्भुत माध्यम है जनसंपर्क: अरुण साव

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

पीआरएसआई के नेशनल कॉन्फ्रेंस के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। उप मुख्यमंत्री अरुण साव पीआरएसआई (Public Relations Society of India) के 46वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स नेशनल कॉन्फ्रेंस-2024 के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में  शामिल हुए। उन्होंने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि पीआरएसआई ने अपने 46वें अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना। मैं देशभर से आए प्रतिनिधियों का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि और माता कौशल्या की इस धरती पर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं।

उप मुख्यमंत्री साव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति ने छत्तीसगढ़ पर असीम कृपा बरसाई है। छत्तीसगढ़ ऐसा भू-भाग है जिसका उल्लेख हर काल में मिलता है। छत्तीसगढ़ ऐतिहासिक, पौराणिक एवं प्राकृतिक रूप से अत्यंत समृद्ध रहा है। यहां एक ओर पहाड़, जंगल और नदियां हैं, तो दूसरी ओर कोयले से लेकर हीरे तक के भंडार हैं। यही छत्तीसगढ़ की ताकत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का जितना विकास और विश्व पटल पर नाम होना चाहिए था, वह अभी तक नहीं हो पाया है। देशभर के लोग आज यहां आए हैं, निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की विशेषताएं देशभर में जाएंगी। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि जनसंपर्क की ताकत संचार कौशल में है। जनता तक अपनी बात पहुंचाने का जनसंपर्क अद्भुत माध्यम है, जिसमें लगातार इनोवेशन हो रहे हैं। इन इनोवेशन्स के कारण जनसंपर्क की क्षमता का विस्तार भी हो रहा है।

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर के दर्शन के साथ हुआ। सम्मेलन में जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न संस्थाओं तथा व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close