छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही कल बुधवार तक के लिए स्थगित
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही कल बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष से नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन पूर्व सीएम ने भुपेश बघेल ने किया। आज विधानसभा में डॉ. रमन सिंह निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर ने पूरे सदन की ओर से डॉ रमन सिंह को बधाई दी। सीएम साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत उन्हें आसंदी तक लेकर पहुंचे।
सत्र की कार्यवाही सुबह 11.00 बजे से शुरु हुई। आजद सीएम विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा ने भूपेश बघेल, विक्रम उसेंडी, धरमजीत सिंह, लखेश्वर बघेल, दलेश्चर साहू छत्तीसगढ़ी में शपथ ली।
600 पुलिस के जवान तैनात
विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। सत्र के दौरान विधानसभा में सुरक्षा के लिए 600 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए पहली बार बड़ी संख्या में बल लगानें की तैयारी की गई है। हाल में संसद में हुई घटना के बाद विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024