February 12, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
राजिम कुंभ कल्प 2025 का आगाज, देशभर से पहुंचेंगे संत-महात्मा…मतदान कक्ष तक ले जाने पर भीड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता100 साल का बुजुर्ग पहुंचा पैदल मतदान केंद्रशराब घोटाला मामले में एपी त्रिपाठी को मिली जमानत, लेकिन जेल में ही रहेंगे..नाबालिग वर के विवाह को रुकवाया प्रशासन की टीम ने, परिजनों को दी समझाइशभाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने किया मतदानमंत्री ओपी चौधरी ने किया मतदानरायपुर के 1095 मतदान केन्द्रों में 10.36 लाख से अधिक मतदाता चुनेगें महापौर और पार्षदमतदान दलों का केंद्र में हुआ स्वागतझूठ बोलने में माहिर अजय विश्वकर्मा! अगर हिम्मत है तो साबित करो – वायरल ऑडियो में तुम्हारी आवाज़ नहीं है!
नेशनल

प्रधानमंत्री मोदी ने रांची में 40 हजार लोगों के साथ किया योग, बोले- हमेशा से रहा है संस्कृति का हिस्सा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड के रांची में योग किया। पीएम मोदी के साथ तकरीबन 40 हजार लोगों ने भी योग किया। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रोहतक में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ योग किया।
योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि योग को लोकप्रिय बनाने के लिये आधारभूत ढांचा मजबूत किया जाना चाहिए। हमें समाज के हर वर्ग तक योग को ले जाना चाहिए। शांति और सौहार्द्र योग से जुड़े हैं। विश्वभर में लोगों को अनिवार्य रूप से योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर रांची में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग हमेशा से हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है, इसके प्रसार के लिये हमें साथ आना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज योग ड्राइंग रूम से बोर्डरूम तक, शहरों के पार्क से लेकर स्पोट्र्स कंपलेक्स तक पहुंच गया है। आज गली-कूचे से वेलनेस सेंटर्स तक चारों तरफ योग को अनुभव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते हुए समय में बीमारी से बचाव के साथ-साथ वेलनेस पर हमारा फोकस होना जरूरी है। यही शक्ति हमें योग से मिलती है। यही भावना योग और पुरातन भारतीय दर्शन की है ।
दुनियाभर में मनाया जा रहा 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड के रांची में योग किया। पीएम मोदी के साथ तकरीबन 40 हजार लोगों ने भी योग किया।
प्रधानमंत्री ने युवाओं के दिल की बीमारियों के चपेट में आने के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कहा कि योग इस बीमारी के रोकथाम में अहम भूमिका निभा सकता है इसलिये इस साल की थी ‘योग फॉर हॉर्ट (हृदय के लिये योग) रखी गई है।
इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के राजपथ में योग किया। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया। वहीं, योग दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के जवानों ने योग किया।
लखनऊ के राजभवन में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और अन्य मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों समेत हजारों लोगों ने योग किया। कार्यक्रम में प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहीं। इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में हमारी ऋषि परंपरा ही हमें आगे बढ़ा सकती है और योग हमारी ऋषि परंपरा का एक अभिन्न अंग है। मनुष्य जीवन योग के लिए बना है, न कि रोग के लिए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऋषि परम्परा के प्रसाद को आम जन तक पहुंचाने और भारतीय संस्कृति एवं आस्था को वैश्विक मंचों पर एक नयी पहचान दिलाने का कार्य किया है, मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।
दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर नेताओं से लेकर जवानों तक, योग कर रहे हैं। आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में -20 डिग्री तापमान में योग किया। जवानों ने यह योग उत्तरी लद्दाख इलाके में किया।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close