प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, पंजीयन 31 तक

दुर्ग (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 12 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में निःशुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कार्य दिवस में भी इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में आकर 31 मार्च 2025 तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना हेतु अपना निःशुल्क पंजीयन करवा सकते है। योजना में भागीदारी हेतु 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 10, 12वी, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. अथवा स्नातक उत्तीर्ण हो किन्तु पूर्णकालिक शिक्षा ग्रहण न कर रहा हो एवं पूर्णकालिक रोजगार में संलग्न न हो अपना पंजीयन करवा सकते है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार पंजीयन हेतु इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस राशन कार्ड), फोटो, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व समस्त दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।