कोरबा के प्रभमन और रायपुर की तनिषा बने छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर शतरंज चैंपियन

कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप 2025 में कोरबा के प्रभमन सिंह मल्होत्रा और रायपुर की तनिषा ड्रोलिया ने अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में विजेता का खिताब जीता। कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। महापौर संजू देवी राजपूत और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने भी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया और रोमांचक मुकाबलों के बीच कई उभरते सितारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुल 12 खिलाड़ियों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर राज्य शतरंज संघ के सह-सचिव ईश्वर सिंह राजपूत, जिला शतरंज संघ के सचिव आर.एल.विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष एम.सी. सोनी, एल.एन. श्रीवास, कोषाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, देवेंद्र राठौर, विमल मानिकपुरी, संत राम यादव, मनोज साहू, आलोक क्षत्रिय, अजय कुमार, देवेंद यादव, तुहिन हलदर सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक एवं शतरंज प्रेमी उपस्थित रहे।

आयोजन समिति ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं । प्रतियोगिता का संचालन चीफ आर्बिटर अनीश अंसारी के मार्गदर्शन में हुआ। सहायक निर्णायक हर्ष शर्मा (डिप्टी चीफ) शुभम बसोने, भावना जायसवाल, अनिल शर्मा, सुबोध सिंह, हर्ष मालेकर, एस.एन. जायसवाल, ममता, आकांक्षा, सुरेश होता, प्रदीप मंडल एवं देवेन्द्र राठौर ने प्रतियोगिता को निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया। मंच संचालन एस के सोनी के द्वारा सम्पन्न हुआ एवं आभार प्रदर्शन विमल मानिकपुरी के द्वारा किया गया।