
कोरबा, 30 जून।
नगर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन और उत्पात करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान चलाया। पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर के प्रभारी और टीम ने मुड़ापार और आसपास के क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए 3 व्यक्तियों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया। वहीं 10 नशेड़ियों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) ने निर्देशित किया था। उनके आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर (रापुसे) और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का (रापुसे) के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी निरीक्षक नवीन पटेल ने नेतृत्व संभाला।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें नशाखोरी, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, गुड टच-बेड टच और यातायात जागरूकता को लेकर आम नागरिकों को जागरूक किया गया।
इस चौपाल में सामाजिक कार्यकर्ता, पार्षद, स्थानीय नागरिक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष-महिलाएं मौजूद रहीं।
चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने जन चौपाल में कहा, “सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी सर के निर्देशन में पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रहीं हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि पुलिस को अपना मित्र समझे किसी भी अपराध व अपराधी की सूचना तत्काल पुलिस से साझा करें, कोरबा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है”
कार्यक्रम के बाद मुड़ापार, शारदा विहार, नवधा चौक समेत कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीमों ने पैदल गश्त की और लोगों को शराब और नशे से दूर रहने की समझाइश दी।
पुलिस की इस कार्रवाई और संवाद अभियान की क्षेत्रवासियों ने सराहना की।