AK-47 और 30 राउंड कारतूस गायब होने से पुलिस के उड़े होश
दंतेवाड़ा में चोरी की अनूठी वारदात से पुलिस के होश उड़े हुए हैं
दंतेवाड़ा 11 जनवरी 2019। दंतेवाड़ा में चोरी की अनूठी वारदात से पुलिस के होश उड़े हुए हैं। चोरी कहीं और नहीं, बल्कि खुद पुलिसकर्मीयो के शस्त्रागार से हुई है। दंतेवाड़ा में सीआईएसएफ के जवान का एक एके 47 और 30 राउंड कारतूस गायब हो गई है। दंतेवाड़ा के बचेली एनएमडीसी में तैनात सीआईएसफ के जवान की एके 47 गायब हो गई है।
सीआईएसएफ की ओर से पहले खुद ही कारतूस और हथियार ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो मामला शुक्रवार को पुलिस केे पास पहुंंचा। फिलहाल पुलिस और इंडस्ट्रियल फोर्स दोनों मिलकर हथियार की तलाश करने का प्रयास कर रहे हैं।
बचेली पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है. मामले में संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. साथ ही जवान से भी पूछताछ की गई है.घटना के बाद सीआईएसएफ अधिकारियों और जिला पुलिस बल के अधिकारी मौके का मुयाना और घटना के तरीके का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
अभी कुछ माह पहले कसौली कैंस से भी इसी तरह हथियार गायब होने का मामला आया था। जिसमें कसौली से जवान राजू ने हथियारो का नक्सलियो से सौदा कर बेचने की तैयारी कर ली थी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024