खेत में लगे अदरक की खुदाई कर चोरी कर ले गये थे तीन शातिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायगढ़- लैलूंगा पुलिस ने खेत में लगे फसल की खुदाई कर अदरक चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है, वहीं आरोपियों से पुलिस चोरी कियाआधा क्विंटल अदरक बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भेडीमुडा में रहने वाले मुन्नु लाल निषाद द्वारा उसके खेत में लगे करीब 1 क्विंटल अदरक की चोरी होने के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इस साल उसने अपने महुआ छिनाखेत में अदरक की खेती किया है।
बीते 23 नवंबर को खेत में दवाई छिड़काव करने गया तो देखा खेत से करीब 1 क्विंटल से अधिक का अदरक को कोई चोरी कर ले गया है। तब गांव के सरपंच, ग्राम पटेल और अन्य ग्रामीणों को खेत से अदरक की चोरी की जानकारी देकर अपने स्तर पर पता किया। जिसमें पता चला कि गांव के तीन लड़के- प्रभु राठिया, गोपी साहू और रूप कुमार सिदार खेत से अदरक की चोरी किये हैं।
जिस पर थाना लैलूंगा प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज अपने स्टाफ के साथ ग्राम भेडीमुडा जाकर आरोपियों की पतासाजी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिनसे अदरक चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार कर तीनों चोरी के अदरक को आपस में बांट लेना बताए।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024