PM की सौगात, 1947 के बाद पहली बार गंगा के रास्ते पहुंचेगा मालवाहक जहाज
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र आते हैं तो यहां के वासियों को कोई न कोई सौगात जरूर देकर जाते हैं। इस बार भी कुछ एेसा ही होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी आगामी 12 नवंबर को वाराणसी को एक खास उपहार देने जा रहे हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री काशी के पंद्रहवें दौरे में गंगा जल परिवहन के सबसे प्रमुख मल्टी मॉडल वाराणसी टर्मिनल, रिंग रोड, बाबतपुर फोरलेन के लोकार्पण समेत 2400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसकी खासियत यह है कि आजादी के बाद पहली बार राष्ट्रीय जलमार्ग वाराणसी-हल्दिया जलमार्ग से कोलकाता से चले एम.वी. आर.एन. टैगोर पोत खाद्य पदार्थों एवं स्नैक्स से भरे 16 कंटेनरों के साथ वाराणसी पहुंचेगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा है कि भारत में यह इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर होनी चाहिए। आजादी के बाद पहली बार अंतर्देशीय जलमार्ग पर कोई जहाज चल रहा है। पैप्सिको के 16 कंटेनरों के साथ एम.वी. आर.एन. टैगोर पोत गंगा के रास्ते कोलकाता से वाराणसी की ओर बढ़ रहा है, इतनी बड़ी उपलब्धि।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024