छत्तीसगढ़

केशकाल के स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जन सैलाब

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों ने लिया लाभ

कोण्डागांव। तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकासखण्ड केशकाल के शासकीय कन्या शाला केशकाल में आज संपन्न हुआ। जीवनदीप समिति केशकाल के तत्वधान में कराये गए रहे मेगा हेल्थ कैंप में 30 से भी अधिक प्रतिष्ठित अनुभवशील डाक्टरों की टीम मौजूद रहे। इस शिविर का लाभ जिले में पांचो विकासखण्ड को मिला। शिविर में आने वाले लाभार्थियो का डाक्टरों की टीम के द्वारा जांच किया गया। साथ ही गंभीर बीमारीयों से ग्रस्त लोगो का पंजीयन उच्च संस्था में रिफर हेतु किया गया। इस शिविर में जिला अस्पताल कोण्डागांव के अतिरिक्त जिला अस्पताल एंव मेडिकल कॉलेज कांकेर, जगदलपुर, धमतरी के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त प्राइवेट संस्था से एम.एम. आई. एवं मित्तल अस्पताल रायपुर के विशेषज्ञ शिविर में अपना योगदान दे रहे थे।

विकासखण्ड केशकाल के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के. बिसेन के अनुसार दिनांक 29 जून से 01 जुलाई 2024 तक चलने वाले इस शिविर में दिव्यांगजनो को दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा बैशाखी, ट्राई साइकिल एवं स्वचालित बैटरी सायकल का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में आये हितग्राहियों का चिकित्सीय सुविधा के अतिरिक्त राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड निर्माण किया गया। आवश्यकतानुसार असाध्य रोगों से ग्रसित लाभार्थि का लैब जांच किया गया। शिविर में दंत चिकित्सक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशुरोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, कैंसर रोग, चरम रोग, ई.एन.टी, निश्चेतना विशेषज्ञ, हडडी रोग विशेषज्ञ, रेडियोलोजिस्ट, आयुषचिकित्सक, फिजियोथैरेपिस्ट, टी. बी. रोग विशेषज्ञ एवं एम. डी मेडिसिन उपलब्ध थे। शिविर में 3088 मरीज शामिल हुए। इनके अतिरिक्त सामान्य एवं मौसमी बिमारी के बहुत से मरीजों का तत्काल उपचार कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। यहां 612 का लैब जांच, 1284 को दवाई वितरण, 127 दन्त चिकित्सा, 421 नेत्र चिकित्सा, 492 आयुर्वेदिक चिकित्सा, 128 शिशुरोग, 243 स्त्री रोग, 29 हृदय रोग के मरीजों ने उपचार हेतु पंजीयन कराया।

स्वास्थ्य शिविर में केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलकंठ टेकाम एवं नगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, समाज सेवी उपस्थित थे। इनके साथ तहसीलदार केशकाल, नगरपंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायत केशकाल के अध्यक्ष महेन्द्र नेताम तथा मुख्य कार्यापालन अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शिविर में शामिल होकर सहयोग प्रदान किया।

कलेक्टर कुणाल दुदावत तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के. सिंह ने शिविर के सफलता की सरहाना करते हए भविष्य में और शिविर कराने तथा जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवा पंहुचाने का प्रयास करने कहा।

चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और स्वयंसेवकों को विधायक टेकाम ने किया सम्मानित
केशकाल में आयोजित तीन दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप में सेवाएं प्रदान करने वाले चिकत्सक, स्वास्थ्यकर्मी और स्वयंसेवकों को केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने सम्मानित किया।  इस अवसर पर विधायक टेकाम ने कहा कि केशकाल में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप का लाभ क्षेत्र के दूरस्थ अंचल के लोगों को मिला। इस प्रकार के आयोजन और अधिक होना चाहिए। जो ग्रामीण जागरूकता के अभाव में समय पर रोग का उपचार नहीं करवा पाते है और रोग की गंभीरता बढ़ जाती है, उन्हें इस शिविर का बेहतर लाभ मिला। इस मेगा हेल्थ कैंप के आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है। उन्होंने यहां लोगों द्वारा बड़ी संख्या में आयुष पद्धति के माध्यम से उपचार का लाभ उठाए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां बड़ी संख्या में बच्चों का स्वर्णप्राशन भी करवाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button