बिना बच्चा दिए ही गाय दे रही दूध लोग मान रहे कामधेनु का स्वरूप गाय आस्था का बना केंद्र

कोरबा( ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। पाली रोड दीपका निवासी धनंजय सिंह के घर का अद्भुत नज़ारा धार्मिक मान्यता से जोड़ कर रहे हैं पूजा पाठ
पाली रोड दीपका निवासी धनंजय सिंह के घर में पली एक गाय चर्चा का विषय बना हुआ है।
चार साल की इस गाय ने बिना बच्चा दिए ही दूध देना शुरू कर दिया है। आमतौर पर गाय केवल बछड़ा जनने के बाद ही दूध देती है, लेकिन यह दुर्लभ घटना लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है।
जानकारों का कहना है कि यह गाय साधारण नहीं बल्कि कामधेनु स्वरूप है। कामधेनु को हिंदू धर्म में ऐसी दिव्य गाय माना जाता है, जो बिना बछड़ा दिए भी दूध देती है और जिसे घर में सुख-समृद्धि लाने वाली माना गया है।
धनंजय सिंह बताते हैं कि गाय को जहा बांध कर रखा जाता है वहा रोज दूध गिरा हुआ मिलता था जब वो दुह कर देखा तो दूध देने लगी।
आसपास के लोग रोज़ इस अद्भुत नज़ारे को देखने उनके घर पहुंच रहे हैं और गाय की पूजा कर आशीर्वाद ले रहे हैं
कोरबा के पशु चिकित्सक डाक्टर एच के सोनी के अनुसार के अनुसार यह स्थिति हॉर्मोनल बदलाव के कारण भी हो सकती है, कभी-कभी रेयर केस में ऐसा हो जाता है।
लेकिन लोग इसे धार्मिक मान्यता में इसे शुभ संकेत और आस्था का प्रतीक मान रहे है।