संसदीय सचिव को समझ लिया पंचायत सचिव, बदसलूकी पर आरक्षक लाइन अटैच
कोरबा, 1 अप्रैल। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय से दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने कटघोरा थाने में पदस्थ एक आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग से संबद्ध संसदीय सचिव उपाध्याय के परिजन पारिवारिक काम से रायपुर से बनारस जाने के लिए निकले थे। 30 मार्च की रात में कटघोरा से गुजरने के दौरान वहां ड्यूटी कर रहे आरक्षक शिव शंकर परिहार ने उनकी गाड़ी जांच-पड़ताल के नाम पर रोक ली। गाड़ी सवार लोगों ने बताया कि वे उपाध्याय के परिजन हैं, चाहे तो आप उनसे फोन पर बात कर लो। विकास उपाध्याय से फोन पर बातचीत के दौरान आरक्षक ने बदसलूकी की और उनके बीच तीखी बहस हो गई। इसके बाद उपाध्याय ने पूरी घटना की जानकारी फोन पर ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को दी। पटेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया। कोरबा के थाना प्रभारी के नवीन देवांगन के अनुसार आरक्षक को संसदीय सचिव के बारे में गलतफहमी हो गई। वह समझ रहा था कि उसकी बात किसी पंचायत सचिव से कराई गई है। फिलहाल उसे अनुशासनहीनता और बदसलूकी के चलते लाइन में अटैच कर दिया गया है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024