February 23, 2025 |
छत्तीसगढ़

पंचायत चुनाव : सूरजपुर में प्रत्याशी ने विपक्षी का सिर फोड़ा…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

सूरजपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है। सुबह 6:45 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जिसमें मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

सूरजपुर में हिंसा, प्रत्याशी ने विपक्षी का सिर फोड़ा

इसी बीच सूरजपुर जिले के जयनगर के महाबीरपुर में मतदान के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है। बूथ क्रमांक 7 के प्रत्याशी ने अपने विपक्षी प्रत्याशी पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया है।

सुबह से मतदान केंद्रों पर भीड़
पहले चरण में बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है। सरगुजा जिले के अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर ब्लॉकों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। वहीं, बस्तर संभाग में दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा, जबकि अन्य स्थानों पर मतदान का समय दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है।

मतगणना और परिणाम
मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन मतगणना की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि, संवेदनशील इलाकों या विवाद की स्थिति में मतगणना अगले दिन संबंधित ब्लॉक मुख्यालय में होगी।

प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close