14 नवम्बर से 31 जनवरी तक होगी धान खरीदी
अंतर्राज्यीय सीमाओं पर रहेगी कड़ी निगरानी
बीजापुर(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के धान खरीदी की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। शासन द्वारा निर्धारित खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूूूल्य पर धान खरीदी की तिथि 14 नवम्बर से 31 जनवरी तक निर्धारित की गई है। कलेक्टर संबित मिश्रा के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों के मानिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा किसानों के लिए पेयजल, शौचालय एवं छांव की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाएगी। धान उपार्जन केन्द्रों में कांटाबांट, नापतौल, बारदाना, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, स्वास्थ्य किट, बायोमैट्रिक डिवाइस सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त मात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। धान खरीदी केन्द्रों पर सतत निगरानी रखने, आर्द्रतामापी यंत्र से धान की नमी मापने के निर्देश दिया गया है। बीजापुर जिला अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित होने के कारण अवैध धान के आवक को रोकने के लिए तिमेड़, तारलागुड़ा एवं पामेड़ चेकपोस्ट पर सघन निगरानी रखने के निर्देश दिए है। किसी भी प्रकार के अवैध जिले के सीमा में प्रवेश न हो इसका कडाई से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। वहीं किसानों को आफलाईन एवं टोकन तुहर दुआर मोबाईल एप से टोकन लेने को कहा है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले में कुल 20619 किसान पंजीकृत है। जिसमें नवीन पंजीकृत 1250 किसान है। जिनका धान का रकबा 2782 हेक्टेयर है। वहीं धान का कुल रकबा 48420 हेक्टेयर है इस वर्ष अनुमानित धान उपार्जन 112096.00 मे. टन है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर द्वारा धान विक्रय करने वाले कृषको को शीघ्र भुगतान किये जाने हेतु आवश्यक तैयारी कर ली गई है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024