March 13, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीडी कांड में CBI ने लगाई रिवीजन याचिका, पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ीं…राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएंतहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुकबालको की उन्नति से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलालमहिला समूहों का हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमभालुओं के हमले में सफाई कर्मी घायल, राहगीरों ने पहुँचाया अस्पतालस्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता से संचिता ने पैतृक व्यवसाय को दी नई दिशाअंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहनसमूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मे लगाए हर्बल गुलाल क़ा स्टॉलस्वच्छता दीदियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
अन्तर्राष्ट्रीय

Oscars2019: भारत में बनी डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड.एंड ऑफ़ सेन्टेन्स’ ने जीता ऑस्कर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

भारत में बनी एक डॉक्यूमेंट्री को इस बार ऑस्कर पुरस्कार मिला है. ‘पीरियड. एंड ऑफ़ सेन्टेन्स’ को ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ वर्ग में ऑस्कर मिला है. ‘ग्रीन बुक’ को बेस्ट फ़िल्म, अल्फ़ॉन्सो क्वारोन को बेस्ट डायरेक्शन, रामी मालक को बेस्ट ऐक्टर और ओलिविया कोलमैन को बेस्ट ऐक्ट्रेस का ऑस्कर मिला है. ‘बोहीमियन रैप्सडी’ ने सबसे ज़्यादा 4 ऑस्कर जीते हैं. ‘ग्रीन बुक’, ‘ब्लैक पैंथर’ और ‘रोमा’ को 3 ऑस्कर मिले हैं.

इस बार के विजेता
बेस्ट फ़िल्म – ग्रीन बुक
बेस्ट डायरेक्शन – अल्फ़ॉन्सो क्वारोन ( रोमा )
बेस्ट ऐक्टर – रामी मालक ( बोहीमियन रैप्सडी )
बेस्ट ऐक्ट्रेस – ओलिविया कोलमैन ( द फ़ेवरेट )
4 ऑस्कर – बोहीमियन रैप्सडी
3 ऑस्कर – ग्रीन बुक, ब्लैक पैंथर और रोमा
भारत में बनी डॉक्यूमेंट्रीः ‘पीरियड. एंड ऑफ़ सेन्टेन्स’
25 मिनट की डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड. एंड ऑफ़ सेन्टेन्स’ भारत में दिल्ली के पास हापुड़ ज़िले के एक गाँव की कुछ औरतों के बारे में है जो सैनिटरी नैप्किन बनाती हैं.
फ़िल्म की निर्देशक ईरानी-अमरीकी फ़िल्ममेकर रायका ज़ेहताब्ज़ी हैं.
इसकी भारतीय सह-निर्माता गुनीत मोंगा ने जीत पर ख़ुशी जताई है.

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close