September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंगआज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
छत्तीसगढ़

आगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदान

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन” द्वारा दिनांक 31 अगस्त को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी समाजो के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।, रक्तदाताओं ने रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया।

इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को नियमित रूप से रक्त उपलब्ध कराना और आपातकाल में जरूरतमंदों की मदद करना।

आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन” के संस्थापक खालिद खान जी का मानना है कि रक्तदान महादान है,और यह एक छोटा सा प्रयास किसी की कीमती जिंदगी को बचा सकता है।
रक्तदान करने के बहुत से लाभ है।

रक्तदान करने से दिल की धड़कन नियमित रहती है, शरीर स्वस्थ्य रहता है, शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है, और दिल के दौरा का खतरा कम होता है। रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है, और शरीर में अतिरिक्त आयरन कम होता है। इसके अलावा, रक्तदान से कैलोरी बर्न होती है, रक्त समूह पता चलता है, और मुफ्त स्वास्थ्य जांच का लाभ मिलता है।

रक्तदान से शरीर में आयरन की अधिकता कम होती है, जिससे रक्त गाढ़ा नहीं होता। इससे रक्त का थक्का जमने, दिल का दौरा पड़ने और स्ट्रोक का खतरा कम होता है।

रक्तदान के बाद शरीर में नई रक्त कोशिकाएं (लाल रक्त कोशिकाएं, सफेद रक्त कोशिकाएं और प्लेटलेट्स) बनती हैं, जिससे शरीर का मेटाबॉलिज्म सुधरता है और स्टेम सेल की गतिविधि बढ़ती है।

रक्त में आयरन की अधिकता हानिकारक हो सकती है, क्योंकि इससे ऑक्सीडेटिव क्षति हो सकती है। रक्तदान शरीर में आयरन के स्तर को संतुलित करने में मदद करता है।

रक्तदान करने से लगभग 650 कैलोरी तक बर्न होती हैं, जो एक छोटे व्यायाम के समान है।

रक्तदान करने से पहले रक्त की जांच होती है, जिससे कई बीमारियों या स्वास्थ्य समस्याओं का शुरुआती पता चल सकता है। आपको अपना रक्त समूह भी पता चलता है।

यह जानकर खुशी मिलती है कि आपके रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। यह तनाव कम करने और दिमाग को बेहतर बनाने में मदद करता है।

रक्तदान समुदाय से जुड़ने और दूसरों की मदद करने का एक सरल तरीका है।
कई जिंदगी को बचाने में सार्थक

गंभीर चोटों, सर्जरी, कैंसर या थैलेसीमिया जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए रक्त महत्वपूर्ण होता है। आपका रक्तदान ऐसे कई लोगों की जान बचा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान, सभी रक्तदाताओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन” के संरक्षक श्री अमरजीत दुआ वाहिद खान करबला सैयद मकबूल अली,इब्राहिम खान पार्षद जावेद खान जी तय्यब हुसैन जी शमीम भाई बल्ला,खिलेश शर्मा जी,सलीम भाई,शोएब भाई शोबी,चिंटू भाई,शुभम प्रधान,कुणाल रामटेके,सागर हुमने जी के साथ साथ समस्त पत्रकार बंधुओं को भी सर्टिफिकेट और सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया।

यह सम्मान समारोह रक्तदाताओं के उत्साह को बढ़ाने और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने का एक बेहतर तरीका है।
इस सफल आयोजन के पीछे संस्था की पूरी टीम की कड़ी मेहनत रही।

आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन” के संस्थापक खालिद खान और अध्यक्ष अली जी के नेतृत्व में, आसिफ खान मोहम्मद दाऊद,शकील खान,मिर्ज़ा फिरोज बेग अलीम अंसारी फरहान खोखर, इमरान खान कोरबा जिले की अध्यक्ष दिव्या आदिले के साथ-साथ,इंद्रा हरपाल, रानी थापा पूजा थापा, सुतीशा हरपाल,फारुख खान रोमी भास्कर, बिलाल अहमद, राज यादव, गुलाम भाई, जैनुल हसन,भारती विश्वकर्मा, यासीन खान, हिमांशु कौशिक, मुश्ताक खान इस्तियाक खान,जिया खान,और सोमदत्त जायसवाल जी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन” द्वारा कल के विशाल निःशुल्क रक्तदान शिविर में 135 रक्तदाताओं ने अपना रक्त दान किया,और 180 लोगो ने अपना बेसिक हेल्थ टेस्ट के द्वारा अपने शरीर की सभी जानकारियां और उसका निदान प्राप्त किया
आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन” द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक केशव बंसल जी का भरपूर सहयोग मिला।

 

“आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन” के संस्थापक खालिद खान जी ने इस शानदार सफलता के लिए सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है, और कहा कि आप सभी के सहयोग और साथ से ही विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाया जा सका साथ ही प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी आभार जिनका हमे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पूर्ण सहयोग प्रदान हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close