March 30, 2025 | 0:44:34

NEWS FLASH

Latest News
उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और चेट्रीचंड्र की दी शुभकामनाएंबालको ने बड़ा खाना कार्यक्रम में सुरक्षा कर्मचारियों को किया सम्मानितराणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने पर बिलासपुर में फूटा आक्रोश: सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापनसामूहिक विवाह ने समाज मे आदर्श स्थापित किया है- मुख्यमंत्री सायमुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मनोविकास केंद्र का किया अवलोकनकलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने किया ग्राम केंद्री का दौरानव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाले दम्पतियों को कैबिनेट मंत्री देवांगन ने दी शुभकामनाएंकलेक्टर ने बाल विवाह रोकथाम के प्रचार-प्रचार के लिए चलित वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवानाप्रधानमंत्री के बिलासपुर दौरे की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर लिया जायजाकोरिया जिला प्रशासन ने ‘आवा पानी झोंकी’ अभियान शुरू किया
छत्तीसगढ़

पालना योजना की अनियमितता पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पालना योजना की अनियमितताओं को लेकर विपक्ष ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से कड़े सवाल किए। विपक्ष ने पूछा कि यदि कोई राशि खर्च नहीं हुई, तो योजना कैसे चल रही है। इस पर विधानसभा सभापति ने हस्तक्षेप करते हुए मंत्री को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

“बिना खर्च के योजना कैसे संचालित हो रही?” – विपक्ष का सवाल

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी दी कि प्रदेश में 175 पालना केंद्र संचालित हो रहे हैं, लेकिन 25 फरवरी तक कोई राशि खर्च नहीं की गई। उन्होंने बताया कि 40% राज्यांश नहीं मिलने के कारण वित्तीय आवंटन में देरी हुई है।

इस पर विपक्षी विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई। विधायक विक्रम मंडावी ने पूछा कि यदि कोई बजट खर्च नहीं हुआ, तो योजना किस तरह संचालित हो रही है। जवाबों से असंतुष्ट विपक्ष ने सरकार पर योजना में अनियमितता और लापरवाही का आरोप लगाया।

महतारी वंदन योजना पर भी उठे सवाल

प्रश्नकाल के दौरान महतारी वंदन योजना को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया। अटल श्रीवास्तव ने सरकार से पूछा कि बुजुर्ग महिलाओं को 500 रुपये कम क्यों दिए जा रहे हैं।

इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब दिया कि अंतर की राशि दी जा रही है। इस पर विधायक संगीता सिन्हा ने पूछा कि अंतर की राशि किस प्रक्रिया से दी जा रही है। मंत्री ने कहा कि पेंशनधारी महिलाओं को यह राशि दी जा रही है और जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनकी चिंता सरकार कर रही है।

सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल
विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही हैं और लाभार्थियों तक सही तरीके से लाभ नहीं पहुंच रहा। सभापति ने मामले को गंभीर मानते हुए सरकार को सभी तथ्यों के साथ स्पष्ट जवाब देने का निर्देश दिया।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close