September 8, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
आरटीओ चालान भुगतान के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें82 मिनट तक देश भर में दिखा पूर्ण चंद्रग्रहण का नजाराजांजगीर-चांपा में धर्मांतरण को लेकर हंगामा, दो लोग पुलिस हिरासत मेंगौ-सेवा से ही मिलती है सच्ची शांति और ऊर्जा : मुख्यमंत्री विष्णु देव सायराष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर सुधा सोसाइटी फाउंडेशन का जागरूकता कार्यक्रममहिला एवं बाल विकास मंत्री राजवाड़े संबलपुर में करमा तिहार उत्सव में शामिल हुईंछाल और जूटमिल पुलिस ने शिक्षकों, छात्रों और समाजसेवियों को किया सम्मानितआंखों की रोशनी के बिना बच्चों का भविष्य उज्ज्वल कर रहीं हेडमास्टरसरसिंवा-सरायपाली मुख्य मार्ग बदहाल, गड्ढों से बढ़ा हादसों का खतरामंत्री केदार कश्यप पर मारपीट का आरोप, विपक्ष ने की बर्खास्तगी की मांग
छत्तीसगढ़

प्रैक्टिकल परीक्षा में खुलेआम नकल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नगरी (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। नगरी से डीएलएड की प्रैक्टिकल परीक्षा में सामूहिक नकल कराने का मामला सामने आया है। परीक्षार्थी खुलेआम मोबाइल देखकर नक़ल करते हुए दिखे। इतना ही नहीं नक़ल कराने के बदले सभी से पैसा भी लिया गया। यह सब खेल परीक्षा प्रभारी की मौजूदगी में हुआ है।  जिसके कारण कई सवाल खड़े हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डाइट नगरी का है।

जहां पंडित सुंदर लाल शर्मा की ओर से संचालित डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई।

जिसमें परीक्षार्थी खुलेआम नक़ल करते हुए दिखे। जिसका विडियो सामने आया है, विडियो में दिख रहा है कि, शिक्षकों के मौजूद रहते हुए भी मोबाइल से उत्तर लिख रहे हैं।

परीक्षा प्रभारी की मौजूदगी में नक़ल 

इस मामले का सीसीटीवी विडियो भी सामने आया है। प्रभारी की मौजदगी में खुलेआम मोबाइल से नक़ल का खेल चल रहा है। व्यवस्था प्रभारी रुपए कलेक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। परिक्षार्थी मोबाइल सामने रखकर परीक्षा दे रहे हैं, और एक शख्स सभी से पैसा ले रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close