विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू में तैनात होंगे CAPF के एक लाख जवान
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव पूरा करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के एक लाख से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा।
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव, तीन चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग, 25 सितंबर को होगी। तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना चार अक्टूबर को होगी। चुनाव आयोग ने भरोसा दिलाया है कि सभी उम्मीदवारों को पर्याप्त सुरक्षा मिलेगी। चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। चूंकि जम्मू कश्मीर में मौजूद आतंकी, चुनाव में बाधा पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, इसके मद्देनजर जेएंडके में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 1000 कंपनियां तैनात की जाएंगी। मतलब, एक लाख से अधिक जवान, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराएंगे।
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 465 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, 18 अगस्त को केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश जारी हो गया है। राज्य में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 465 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती होगी। इसमें 315 कंपनियां, बाहर से आएंगी। बाकी 150 कंपनियां ऐसी हैं, जो वहां पर पहले से अपने ओरिजनल प्लेस पर तैनात हैं। उन्हें अपने ड्यूटी स्थल के आसपास ही तैनात किया जाएगा। इनमें 315 डायरेक्ट कंपनियां रहेंगी, जबकि 150 कंपनियां, ओरिजनल प्लेस वाली रहेंगी।
जम्मू क्षेत्र में ऐसे होंगे सुरक्षा इंतजाम
अगर 315 कंपनियों की बात करें तो इनमें से जम्मू क्षेत्र के लिए सीआरपीएफ की 55, बीएसएफ की 60, सीआईएसएफ 50, आईटीबीपी 50, एसएसबी 70 और आरपीएफ की 30 कंपनियां तैनात की जाएंगी। कश्मीर जोन के लिए इनमें से कोई कंपनी तैनात नहीं होगी।
कश्मीर जोन में सीएपीएफ की 512 कंपनियां
ओरिजनल प्लेस वाली 150 कंपनियों में से कश्मीर के लिए सीआरपीएफ की 105, बीएसएफ की 15, सीआईएसएफ 00, आईटीबीपी 00, एसएसबी 05 और आरपीएफ की 00 कंपनियां रहेंगी। जम्मू के लिए उक्त कंपनियों में से सीआरपीएफ की 20, बीएसएफ की 05, सीआईएसएफ 00, आईटीबीपी 00, एसएसबी 00 और आरपीएफ की 00 कंपनियां तैनात होंगी। कुल मिलाकर कश्मीर जोन में सीएपीएफ की 512 कंपनियां लगाई जाएंगी। जम्मू के लिए 488 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। यानी जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 1000 कंपनियां तैनात होंगी।
एक कंपनी में लगभग सौ जवान
सूत्रों के मुताबिक, उक्त संख्या में सीएपीएफ की 535 कंपनियां ऐसी हैं, जो पहले से जम्मू कश्मीर में हैं। उन्हें चुनावी ड्यूटी के लिए रोक लिया गया है। अब एक हजार कंपनियों में से कश्मीर क्षेत्र के लिए सीआरपीएफ की 268, बीएसएफ की 128, सीआईएसएफ 00, आईटीबीपी 45, एसएसबी 71 और आरपीएफ की 00 कंपनियां तैनात होंगी। जम्मू क्षेत्र के लिए सीआरपीएफ की 127, बीएसएफ की 85, सीआईएसएफ 100, आईटीबीपी 55, एसएसबी 91 और आरपीएफ की 30 कंपनियां तैनात रहेंगी। एक कंपनी में लगभग सौ जवान रहते हैं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024