गांधी जयंती के अवसर पर, नुक्कड़ कैफ़े में खादी फौशन शो का आयोजन
रायपुर. गांधी जयंती के अवसर पर, नुक्कड़ कैफ़े में खादी फौशन शो का आयोजन किया गया “चक्रव्यूव खादी कलेक्शन” बुटीक की संचालिका नेहा चंद्राकर द्वारा तैयार कुछ नए कलेक्शन भी इस अवसर पर लांच किये गए जिसे अनेकों मॉडलों ने रैम्प वॉक के माध्यम से प्रस्तुत किया,जो की आकर्षण का केंद्र रहा, खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने के लिए द आउटकास्ट प्रोडक्सन द्वारा
तैयार वीडियो को खूब सराहा गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से नेहा ने खादी वस्त्रों की प्रचलन को आधुनिक तरीके से बढ़ावा देने के लिए प्रयोग किया और इसे शहर वासियों द्वारा खूब सराहा गया।
इस पूरे कांसेप्ट को द इनफिनिट लूप नाम दिया गया था, इस कार्यक्रम के माध्यम से खादी वस्त्रों का संरक्षण संवर्धन आधुनिक तरीके प्रचलन को बढ़ावा देने ले लिए परिचर्चा ने भी सार्थक रूप लिया ।
इस आयोजन के सहयोगी.इवेंट पार्टनर कशी इवेंट वेन्यू पार्टनर “नुक्कड़ कैफ़े”. वीडियो फोटोग्राफी ” पार्टनर,”द वेडिंग सैलूशन”, “द आउटकास्ट”, रहे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024