डॉ. महंत के विवादित बयान पर नितिन नबीन बोले- यह कांग्रेस का चरित्र बताता है, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- मैं भी मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो और जवाब जनता देगी
कोरबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लाठी लेकर दिल्ली भेजने जैसे अमर्यादित बयानबाजी को लेकर बुरे फंसे विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चारों ओर से घिरते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा ने दर्ज कराया शिकायत।
चुनाव आयोग से कार्यवाही करने की मांग।
उनके इस बेतुके बयान को लेकर हर ओर निंदा की जा रही है। इस मामले में जहां प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पलटवार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को अपमानित करने, गालियां देने का कांग्रेस का पुराना इतिहास है। पर जब-जब मोदी को गालियां दी, उन्होंने उन गालियों को गहना समझकर जनता के लिए समर्पित होकर सेवा करने के ध्येय पर अटल रहे। प्रधानमंत्री के खिलाफ ये अमर्यादित बयान कांग्रेस का चरित्र बताता है। हम इस पर कुछ नहीं कहेंगे, बल्कि इन कांग्रेसियों को देश की जनता करारा जवाब देगी। दूसरी ओर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैं भी मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो। श्री शर्मा ने कहा कि डॉ चरणदास महंत जी ने जिस तरीके से बयानबाजी की है, उसकी घोर निंदा करता हूं। न सिर्फ निंदा करता हूं, बल्कि यह भी कहता हंू कि उन्हें सचेत रहना चाहिए। जब-जब मोदी जी के लिए इस संदर्भ में कहा गया, कि उनको गोली मार दी जाए, काट दिया जाए, कभी चाय वाला कहा गया। हर बार ये हुआ कि उनका व्यक्तित्व और निखरकर सामने आया है। इस बार भी जब छत्तीसगढ़ में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का अपमान किया गया है, छत्तीसगढ़ की जनता इसका माकूल जवाब देगी।
बाक्स
2019 में भी ऐसे ही कुशब्द, पर जनता ने चुना अपना रखवाला
नितिन नबीन बोले कि मैं तो कह सकता हूं कि यह बयान कहीं न कहीं पिछले दिनों की सीख याद दिलाता है। सभी को स्मरण होगा कि गुजरात में इन्हीं शब्दों का प्रयोग सोनिया गांधी और बाकी लोगों ने किया और जनता ने उसका जवाब देने का काम किया। वर्ष 2019 के चुनाव को भी याद करें कि उनके लिए इन्होंने क्या-क्या बोला और जनता ने मोदी जी अपना रखवाला माना। एक बार फिर वे दोहरा रहे हैं और आसन्न लोकसभा चुनाव में जनता का जवाब भी जरुर दिखाई देगा। मोदी जी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के नेता है, विश्वस्तर की छवि रखते हैं और उनके बारे में इस तरह का बयान शोभा नहीं देता।
बाक्स
नितिन नबीन की चेतावनी…निराश-हताश हैं तो बहस कर लें डॉ महंत
हताशा-निराशा में अगर आपके मन में कोई बात-विषय है तो खुली बहस कर लीजिए। पर उनके पास मुद्दे नहीं बचे हैं और इसलिए इस तरह का अमर्यादित बयान दे रहे हैं। लेकिन मैं डॉ चरणदास महंत जी को चेतावनी देता हूं कि हमें कुछ नहीं बोलना है। छत्तीसगढ़ की जनता बोलेगी, देश की जनता बोलेगी। इस पूरे बयान का जवाब तब मिलेगा, जब जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में तमाचा जड़ेगी। देश के प्रधान सेवक के बारे में किस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जा रहा, जनता सब देख रही है। आपने चाय बेचने वाला कहकर मजाक उड़ाया था, आज चाय बेचने वाला ही इस देश का नेतृत्व कर रहा है। भ्रष्टाचार में लिप्त ऐसे लोगों को जवाब देश की जनता देगी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024