हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तिभाव से जगमगाएगा संकट मोचन धाम, पं. RSS नगर में 12 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन, 2100 दीपों से होगी महाआरती

कोरबा।पं. रविशंकर शुक्ल नगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, LIG में इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। यह आयोजन 12 अप्रैल, शनिवार को संपन्न होगा, जिसमें श्रद्धालुजन सपरिवार आमंत्रित किए गए हैं। मंदिर समिति एवं स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से इस बार जन्मोत्सव को विशेष रूप से यादगार बनाने का निर्णय लिया गया है।
हनुमान जी, जिन्हें भक्त ‘संकट मोचन’ के नाम से जानते हैं, उनके जन्मोत्सव पर मंदिर प्रांगण को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत दोपहर 12 बजे से पवित्र हवन और पूजन के साथ होगी। इसके पश्चात हनुमान चालीसा पाठ एवं मंगल आरती का भव्य आयोजन होगा। श्रद्धालु इस पावन अवसर पर पूजा-अर्चना कर अपने परिवार व जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और बल की कामना करेंगे।
पूजा-पाठ के बाद भक्तों के लिए भव्य भंडारे एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। आयोजकों के अनुसार, भंडारे में शुद्ध, सात्विक भोग का वितरण होगा, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भंडारे की व्यवस्था स्थानीय युवाओं एवं सेवाभावी नागरिकों के सहयोग से की जा रही है।
2100 दीपों से महाआरती — आयोजन की विशेष झलक
इस बार आयोजन की सबसे खास बात संध्या 7 बजे होने वाली महाआरती है, जो 2100 दीपकों के प्रज्वलन के साथ सम्पन्न होगी। यह दीप आरती न सिर्फ मंदिर प्रांगण को रोशन करेगी, बल्कि हर श्रद्धालु के हृदय में आस्था की अलख भी जगाएगी। महाआरती के समय शंखध्वनि, घंटों की गूंज और ‘जय श्री राम’ के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूब जाएगा। आयोजक मंडल ने बताया कि महाआरती में सभी श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।
जनभागीदारी से बन रहा आयोजन प्रेरणास्त्रोत
इस आयोजन में किसी एक संस्था या संगठन की जगह जनभागीदारी देखने को मिल रही है। क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु, युवा और समाजसेवी मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। इससे यह आयोजन धार्मिक होने के साथ-साथ सामाजिक एकता और सहयोग का संदेश भी देता है।
हर वर्ष बढ़ रहा श्रद्धालुओं का उत्साह
संकट मोचन हनुमान मंदिर, LIG, कोरबा में हनुमान जन्मोत्सव हर वर्ष श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है। किंतु इस वर्ष की तैयारियाँ और श्रद्धालुओं का उत्साह यह संकेत दे रहा है कि यह आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य और यादगार होगा।
आयोजकों ने समस्त नगरवासियों एवं श्रद्धालुजनों से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर परिवार सहित उपस्थित होकर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह आयोजन न केवल धर्म से जोड़ने वाला है, बल्कि समाज को जोड़ने वाला भी है।