एक तरफ भू-अधिग्रहण विषय पर केंद्र स्तर के अधिकारी गेवरा में थे दूसरी तरफ उसी गेवरा खदान में ड्राइवरों के साथ निजी कंपनी के अधिकारी कर रहे थे मारपीट
0.गेवरा क्षेत्र में नियोजित कंपनी के जे सिंह की घटना

कोरबा-गेवरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जिस समय गेवरा क्षेत्र में भू राजस्व व वनभूमि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए
वन महानिदेशक चंद्रप्रकाश गोयल और कोल इंडिया के चेयरमैन गेवरा क्षेत्र के दौरे पर तो उसी समय उनके मीटिंग स्थल से कुछ दूरी पर ही गेवरा क्षेत्र में नियोजित प्रायवेट कंपनी के जे सिंह के प्रबंधक गुरमीत सिंह द्वारा नामदेव चौहान , नंद कुमार बंजारे , सुरेंद्र साहू के साथ हेलमेट जैकेट नही पहने हो करके गुरमीत सिंह द्वारा मारपीट किया गया जबकि उक्त ड्राइवरों का कहना है की हमारे गाड़ी कंपनी के अधिकारियों द्वारा बदलवाए गए थे व हमारे जैकेट / जूते हमारे गाड़ियों में थे जिसको हम गुरमीत सिंह को समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उसके बावजूद भी गुरमीत सिंह द्वारा बगैर किसी बातचीत/समझाइश के हमारे साथ मारपीट की है है ।
उक्त घटना से आक्रोशित होकर ड्राइवरों ने एकजुट होकर काम बंद कर दिया है एवम कंपनी से गुरमीत सिंह को निकलवाने व गुरमीत सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला पंजीबद्ध करने की मांग कर रहे हैं ।
*पूर्व में भी ड्राइवरों के साथ कंपनी में होता रहा है दुर्व्यवहार*
के जे सिंह कंपनी द्वारा पूर्व में भी ड्राइवरों के साथ प्रताड़ना व दबाव पूर्वक ड्यूटी करवाने की शिकायत मिलते रहे हैं लगभग एक वर्ष पूर्व भी एक ड्राइवर को दबाव डालकर ड्यूटी करवाने के दौरान मांगे जाने पर भी छुट्टी न देकर जबरदस्ती ड्यूटी करवाने के दौरान हृदयाघात से मौत का मामला उठा था जोकि कंपनी के प्रशासन पुलिस में पहुंच के कारण दबा दिया गया था । उस समय भी भारी हंगामा हुआ था एवं मृतकों के परिजनों ने भी कंपनी पर गंभी आरोप लगाए थे । पूरे मामले में पुलिस में शिकायत भी की गई थी जिसमे अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
*एस ई सी एल बना रहता है मूकदर्शक*
के जे सिंह सहित अन्य कंपनियों में ड्राइवरों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार व अन्य प्रताड़ना पर मूल नियोजक कंपनी एस इसी एल मूकदर्शक बना हुआ रहता है । अब देखना ये है की इस मामले को एस ई सी एल कितनी गंभीरता से लेता है या उसका रवैया पूर्व की ही भांति कंपनी के पक्ष में बना रहता है ।
*गुरमीत सिंह को कंपनी निकालने का दिया गया आश्वासन*
खबर लिखे जाने तक कंपनी प्रबंधन ने ड्राइवरों को आश्वासन दिया है की मारपीट करने वाले प्रबंधक गुरमीत सिंह को कंपनी से निकाला जाएगा। जिससे ड्राइवरों का आक्रोश कुछ शांत हुआ । पुलिस व 112में शिकायत को लेकर ड्राइवर अभी चर्चा कर रहे थे ।