April 19, 2025 |
छत्तीसगढ़

पोषण रथ ग्रामीणों को पूरक पोषण आहार लेने जागरूक कर रहा

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

पोषण पखवाड़ा रथ को दिखाया हरी झंडी

सुकमा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में सुकमा जिले में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिले में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक श्पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करना है।

महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट परिसर से जनजागरूकता हेतु पोषण पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पोषण रथ सुकमा, छिन्दगढ़ और कोंटा विकासखंड के गांव गांव जाकर ग्रामीणों को पूरक पोषण आहार लेने हेतु जागरूक करेगा। इस अभियान का मूल उद्देश्य जीवन के पहले 1000 दिन गर्भावस्था से दो साल की उम्र तक में पोषण को प्राथमिकता देना है, जो बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास की नींव रखते हैं। इस जन जागरण अभियान में हर ग्राम पंचायत, हर आंगनबाड़ी केंद्र और हर घर को जागरूकता का केंद्र बनाया बनाया जा रहा है।

गर्भवती महिलाएं और शिशुवती माताएँ अब पोषण के महत्व को समझ रही हैं और पूरक पोषण आहार को अपने व्यवहार में भी शामिल कर रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कुपोषण और एनीमिया को मात देने यह अभियान चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सदस्य दीपिका सोरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, नगरपालिका अध्यक्ष सुकमा हुंगाराम मरकाम, जनप्रतिनिधि विश्वराज सिंह चौहान, रंजीत बारठ, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बिस्मिता पाटले, जिला बाल संरक्षण अधिकारी जितेन्द्र सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close