अब राजस्व मंत्री के बेटे ने फिर बेच दी ये वाली ज़मीन…
कोरबा – ज़मीन खरीदना और बेचना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब कोई बड़ा आदमी ज़मीन खरीदे या बेचे तो उसकी सुर्खियां बनना तय है। ताज़ा मामला हालिया करोड़पति राजस्व मंत्री के बेटे और खुद सैकड़ों करोड़ के संपत्ति के मालिक रोहित अग्रवाल का है। रोहित ने कोरबा शहर में स्थित अपनी भूमि के एक हिस्से को बेच दिया है। लेनदेन में बिक्री रकम करीब 24 लाख बताई गई हैं। रोहित की कोरबा पटवारी हल्का नंबर 16 के खसरा नंबर 615/2 में भूमि है जिसमे से कि 0.283 हेक्टेयर भूमि को दीपक कुमार गिडवानी पिता दिनेश गिड़वानी को बेची गई है।
ऐन चुनाव से पहले केवल कुछ लाख में बेची गई जमीन कई सवाल खड़े करती है। रोहित अपने पिता जयसिंह अग्रवाल व माता रेणु अग्रवाल का ऑन पेपर कर्जदार है। कहीं ये रकम उस कर्ज की अदायगी के लिए है, टैक्स बचत के लिए, टोटके के लिए या अन्य कहीं दर्शित करने के लिए बेची गई है।
इससे पहले भी चुनावी समय में नेताओ और उनके परिवारों की ज़मीन बिक्री होते रही है लेकिन मंत्री जयसिंह के परिवार को जानने वाले बताते है उनकी स्थिति आज की तारीख में ज़मीन खरीदने की है बेचने की नहीं है। खैर असल कारण तो या तो रोहित जानते है या जयसिंह लेकिन रजिस्ट्री तो कराई ही गई है। इस चुनाव में वैसे भी राजस्व मंत्री ने 30 हजार से अधिक वोटों से अधिक का जीत का दावा किया है इस दावे की हकीकत तो 3 दिसंबर की देर शाम को ही पता लग सकेगी।