Corona का नया वैरिएंट आया सामने, केरल में मिला पहला मामला , जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा
नई दिल्ली। केरल में कोरोना का एक नया सब वैरिएंट मिल गया है। एक महिला में उस वैरिएंट की पुष्टि हो गई है। इस वैरिएंट का नाम जेएन.1 (Covid Sub-variant JN.1) है जिसके सिंगापुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब केरल में भी पहला केस सामने आ गया है।
कोरोना का नया वैरिएंट
बताया जा रहा है कि 79 साल की एक बुजुर्ग महिला को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के लक्षण थे, पहले उन्हें कोविड भी भी हो चुका था। लक्षण को देखते हुए 18 नवंबर को ही महिला का आरटीपीसीआर कर लिया गया था और अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिंता की बात ये है कि महिला में कोरोना के उस सब वैरिएंट की पुष्टि हुई है जिसके अभी तक देश में कोई केस नहीं थे।
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर एनके अरोड़ा ने बताया कि नवंबर में इस वैरिएंट का मामला रिपोर्ट हुआ था, ये BA.2.86 का एक सब वेरिएंट है और इसके कुछ मामले आए हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस समय भारत में ज्यादातर जितने भी कोरोना के मामले आ रहे हैं, वो गंभीर नहीं हैं और किसी को भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है।