NCP दफ्तर पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता, अजित पवार के पोस्टर पर लगाई कालिख

महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। एनसीपी नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बन गए हैं। सूत्रों का दावा है कि अजित पवार के साथ एनसीपी के 40 विधायक हैं। अजित पवार के साथ एनसीपी के 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने पर संजय राउत ने कहा कि जिन लोगों को बीजेपी जेल में डालने जा रही थी, उन्हें अब मंत्री बना दिया गया है। अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है। राज्य अब तेजी से आगे बढ़ेगा। अजित पवार की बगावत पर शरद पवार ने कहा कि ऐसी बगवात पहले भी देखी, है फिर से पार्टी को खड़ी करके दिखाईंगा। NCP किसकी है, ये लोग बताएंगे।

